Advertisement

भारतीय छात्रों के लिए खुशखबरी! अब आसान होगा US स्टूडेंट वीजा पाना, अमेरिकी दूतावास का बड़ा ऐलान, पूरी प्रक्रिया जानें

भारत से हर साल बड़ी संख्या में छात्र विदेश में पढ़ने के लिए जाते हैं, इनमें एक बड़ी संख्या अमेरिका जाने वालों की होती है. हालांकि कुछ छात्र स्टूडेंट वीजा ना मिलने के वजह से विदेश नहीं जा पाते हैं, लेकिन उनके लिए एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे जानकर आप खुश हो जाएंगे.

By Azhar Naim | Updated: May 7, 2025 3:30 PM IST

छात्रों को मिली बड़ी राहत

भारत में मौजूद अमेरिकी दूतावास ने एक बड़ा ऐलान किया है. दूतावास ने जानकारी दी है कि देशभर में यूएस मिशन पर छात्रों के लिए हजारों स्टूडेंट वीजा अपॉइंटमेंट उपलब्ध हैं. यह खबर उन भारतीय छात्रों के लिए राहत की बात है, जो फॉल सेशन 2025 में अमेरिका में पढ़ाई की तैयारी कर रहे हैं.

दूतावास ने साझा किया महत्वपूर्ण लिंक

नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल 'X' पर इस संबंध में जानकारी दी है.दूतावास ने एक लिंक भी साझा किया है, जिस पर जाकर छात्र यह जान सकते हैं कि किस देश में वीजा अपॉइंटमेंट कब और कहां उपलब्ध हैं. इस लिंक में भारत से संबंधित जानकारी भी शामिल है. ( इस लिंक को कॉपी करके देखें पूरा पोस्ट: https://x.com/USAndIndia/status/1919331018302959864?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1919331018302959864%7Ctwgr%5Eebe87fc80fe01bb59565e9d2b455dbd7b70df620%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Feducation%2Fstudy-abroad%2Fus%2Fus-embassy-india-open-thousands-of-student-visa-appointment-slots-for-various-mission%2Farticleshow%2F120928493.cms)

भारतीय छात्रों को मिल रही प्राथमिकता

अप्रैल 2024 में भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा था कि अमेरिका स्टूडेंट वीजा को उच्च प्राथमिकता देता है. उन्होंने यह भी कहा था कि इससे भारत और अमेरिका के बीच संबंध मजबूत होते हैं. दूतावास इस वर्ष छात्रों के लिए वीजा एप्लिकेशन की संख्या बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है.

अमेरिकी यूनिवर्सिटी में भारतीय छात्रों का दबदबा

पिछले कुछ वर्षों में अमेरिका ने भारत के लिए बड़ी संख्या में स्टूडेंट वीजा जारी किए हैं. वर्ष 2024 में अमेरिकी कांसुलर टीम ने 1,40,000 से अधिक स्टूडेंट वीजा जारी किए थे. दूतावास के नए ऐलान से अब भारतीय छात्रों को वीजा मिलने की प्रक्रिया और भी आसान हो जाएगी.

वीजा पाने की प्रक्रिया क्या है?

अमेरिकी स्टूडेंट वीजा प्राप्त करने के लिए छात्रों को सबसे पहले वीजा अपॉइंटमेंट लेनी होती है. इसके लिए कुछ आसान स्टेप्स होते हैं, जिनका पालन करके वीजा अपॉइंटमेंट ली जा सकती है. आइए, आगे की स्लाइड्स में जानते हैं ये सभी जरूरी स्टेप्स.

1. ऑनलाइन वीजा एप्लिकेशन फॉर्म भरें

वीजा अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए सबसे पहले आपको CEAC वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन वीजा एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा, जिसे DS-160 फॉर्म कहा जाता है. फॉर्म भरने के बाद वीजा एप्लिकेशन फीस जमा करनी होती है, जो लगभग 535 अमेरिकी डॉलर होती है. फॉर्म को भरने और फीस जमा करने के बाद, बारकोड वाला कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें और उसे सुरक्षित रखें, क्योंकि यह इंटरव्यू के समय जरूरी होता है.

2. इंटरव्यू अपॉइंटमेंट शेड्यूल करें

वीजा प्रक्रिया के अगले चरण में आपको भारत में स्थित अमेरिकी दूतावास की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. अगर आपने पहले से अकाउंट नहीं बनाया है, तो सबसे पहले एक नया अकाउंट बनाएं. इसके बाद वीजा एप्लिकेशन सेंटर (VAC) में बायोमेट्रिक अपॉइंटमेंट के लिए “All Immigrant or Diversity Visas” विकल्प को चुनें. इसी वेबसाइट के माध्यम से आप अमेरिकी दूतावास में इंटरव्यू की तारीख भी तय कर सकते हैं. ध्यान रखें, बायोमेट्रिक प्रक्रिया (फिंगरप्रिंट और फोटो) VAC सेंटर पर ही की जाएगी और यह इंटरव्यू से पहले जरूरी होती है.

3. इंटरव्यू दें

इंटरव्यू के दिन आपको निर्धारित समय पर अमेरिकी दूतावास पहुंचना होगा. अपने साथ पासपोर्ट, DS-160 कन्फर्मेशन पेज (जिस पर बारकोड हो), और अन्य सभी जरूरी दस्तावेज जरूर लेकर जाएं. इंटरव्यू के दौरान आपसे अमेरिका में पढ़ाई से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे, जैसे आपने किस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया है, वहां का कोर्स क्या है, और आपकी फाइनेंशियल स्थिति कैसी है. अगर आप इंटरव्यू में सफल होते हैं, तो आपको अमेरिका का स्टूडेंट वीजा जारी कर दिया जाएगा.

जरूरी दस्तावेजों की सूची

वीजा अपॉइंटमेंट और इंटरव्यू के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज पहले से तैयार रखें. इनमें शामिल हैं – आपका ओरिजिनल पासपोर्ट, यूनिवर्सिटी द्वारा जारी I-20 लेटर, पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट, वीजा अपॉइंटमेंट लेटर, वीजा आवेदन शुल्क की रसीद, सभी शैक्षणिक योग्यता के प्रमाणपत्र, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी से जुड़े सर्टिफिकेट, IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर, और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ. इन सभी डॉक्यूमेंट्स को एक फोल्डर में सही ढंग से रखें ताकि समय पर कोई परेशानी न हो. (Image: Pexels)