भारत ने जारी किए एयर स्ट्राइक के वीडियो, देखें सेना ने 25 मिनट तक पाकिस्तान में कैसे मचाई तबाही?

India Air Strike Video: एयर स्ट्राइक का वीडियो जारी करते हुए विदेश सचिव ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान आतंकवादी बुनियादी ढांचे के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहा. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे.

Published: May 7, 2025 11:34 AM IST

By Gaurav Barar

भारत ने जारी किए एयर स्ट्राइक के वीडियो, देखें सेना ने 25 मिनट तक पाकिस्तान में कैसे मचाई तबाही?
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर के परिवार के 14 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है. इसमें मसूद की पत्नी, बेटा और भाई भी शामिल हैं. इसके अलावा भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर का भाई रऊफ असगर भी मारा गया है.

Operation Sindoor Video: भारत ने बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी शिविरों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नामक अपने हवाई हमलों को उचित ठहराया. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कहा कि पहलगाम हमला बर्बर था.

मिसरी ने कहा कि पहलगाम हमले का मकसद जम्मू कश्मीर के सामाजिक हालात में खलल डालना था जहां प्रगति और विकास हो रहा है. विदेश सचिव विक्रम मिसरी, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने हमले के वीडियो भी जारी किए.

एयर स्ट्राइक के वीडियो किए जारी

वीडियो में पाकिस्तान और पीओजेके में आतंकवादी शिविरों पर कई हमले दिखाए गए हैं. कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, ‘किसी भी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया और अब तक पाकिस्तान में किसी नागरिक के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.’

आतंकी शिविरों को किया तबाह

कर्नल सोफिया कुरैशी ने मीडिया को संबोधित करते हुए नष्ट हुए आतंकी शिविरों के वीडियो प्रस्तुत किए, जिनमें मुरीदके का शिविर भी शामिल है, जहां 2008 के मुंबई आतंकी हमलों में शामिल आतंकवादियों- अजमल कसाब और डेविड हेडली ने प्रशिक्षण प्राप्त किया था.

विदेश सचिव क्या बोले?

विदेश सचिव मिसरी ने कहा कि पहलगाम हमले का मकसद सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना भी था. पहलगाम हमले की जांच में पाकिस्तान के तार इससे जुड़े होने का खुलासा हुआ. हमारे खुफिया तंत्र ने पहलगाम हमले में शामिल और इसकी साजिश रचने वालों की पहचान की. पहलगाम हमले को लेकर जम्मू कश्मीर और शेष भारत में आक्रोश पैदा होना स्वाभाविक है.

पाकिस्तान बना आतंकवादियों की सुरक्षित पनाहगाह

मिसरी ने आगे कहा कि भारत ने आज सुबह आतंकी ढांचे को तबाह करने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया. पाकिस्तान ने दुनिया में अपनी पहचान आतंकवादियों की सुरक्षित पनाहगाह के रूप में बना ली है. ‘रजिस्टेंस फ्रंट’ नामक समूह ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी जो लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध है.

उन्होंने कहा कि आतंकी ढांचे को नष्ट करने के लिए पाकिस्तान की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया. हमारे कदम सधे हुए थे और टकराव बढ़ाने वाले नहीं थे. नौ आतंकी शिविरों को तबाह कर दिया गया. आतंकी ठिकानों को प्रामाणिक खुफिया जानकारी और सीमापार आतंकवाद में आतंकियों के शामिल होने के आधार पर चुना गया. पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस से निपटने को भारत तैयार है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.