बेहद सुंदर है ये जगह, सचिन तेंदुलकर भी परिवार के साथ घूम आये हैं यहां; आप क्यों नहीं बनाते प्लान
Lalit Fulara April 14, 2025 4:02 PM IST
यूनेस्को ने इस पार्क को विश्व धरोहर साल 1985 में घोषित किया था. यहां गैंडों के अलावा जंगली भैंस, हिरण, हांथी और शेर इत्यादि जानवर भी देखने को मिलते हैं. इस राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटक जीप सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं.