IPL 2025: आज RCB पर अपने ही गिराएंगे बिजलियां, चहल-मैक्सवेल से रहना होगा सावधान

IPL में गुड फ्राइडे के दिन खेले जाने इस मैच में RCB के दो पुराने कद्दावर खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और ग्लेन मैक्सवेल इस बार पंजाब की ओर से उस पर वार करने को तैयार होंगे.

Published: April 18, 2025 8:02 AM IST

By Arun Kumar

Punjab Kings Fielding
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs पंजाब किंग्स @IPL-BCCI

बेंगलुरु. आईपीएल में शुक्रवार को खेले जाने वाले सीजन के 34वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा. इस मैच में भले RCB अपने घर में खेल रही है लेकिन पंजाब के खिलाफ उस पर दबाव का डबल डोज हो सकता है क्योंकि टीम के दो पुराने धारदार खिलाड़ी इस बार पंजाब के खेमे में पहुंच गए हैं और वह एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर इस टीम की ताकत और कमजोरी को बखूबी समझते हैं. ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स को इन दो खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और ग्लेन मैक्सवेल से खास सावधान रहना होगा.

यह दोनों गेंदबाज टीम के पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 112 रन का छोटा सा लक्ष्य 16 रन से बचाकर आई
है. यह IPL के इतिहास में सबसे कम रन के टारगेट को बचाने का रिकॉर्ड है. इस मैच में चहल ने 4 विकेट अपने नाम किए थे, जबकि बल्ले से इस सीजन नाकाम साबित हो रहे मैक्सवेल बॉलिंग में शानदार रहे हैं. उन्होंने केकेआर के खिलाफ भी 2 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया था. ऐसे में ये दोनों गेंदबाज यहां अपनी यही लय बरकरार रखकर मेजबान टीम पर दबाव डालने की कोशिश करेंगे.

इस बार RCB को अभी तक अपने घर पर जीत भी नसीब नहीं हुई है. उसे यहां की धीमी पिच पर गुजरात टाइटंस के आर साई किशोर तथा दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव और विपराज निगम के सामने संघर्ष करना पड़ा था तथा चहल और ग्लेन मैक्सवेल उसकी इस कमजोरी का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे.

यही नहीं चहल और मैक्सवेल लंबे समय तक आरसीबी की तरफ से खेलते रहे हैं और यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं. चहल जादुई गेंदों के बजाए लेंथ के मास्टर हैं. यह लेग स्पिनर ऑफ-स्टंप के बाहर गेंद करके बल्लेबाजों को लंबे शॉट खेलने का लालच देता है जिससे कि वह सीमा रेखा के करीब कैच दे देते हैं.

वह अपनी गति में भी काफी चतुराई से बदलाव करते हैं और यदि बल्लेबाजों को उनके खिलाफ छक्के मारने हैं तो उन्हें अतिरिक्त प्रयास करने की जरूरत होती है. मैक्सवेल भी एक ऐसा स्पिनर है, जो बड़े टर्न या डिपर्स के बजाय नियंत्रण पर भरोसा करता है. आरसीबी के पास क्रुणाल पंड्या और सुयश शर्मा के रूप में अच्छे स्पिनर हैं और टीम उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी.

पंजाब टीम के पास अर्शदीप सिंह और मार्को यानसन के रूप में अच्छे तेज गेंदबाज हैं, हालांकि वे आरसीबी के जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार जितने अनुभवी नहीं हैं. अगर कप्तानों की बात करें तो रजत पाटीदार और श्रेयस अय्यर में बहुत कम समानता है. इस टूर्नामेंट में एक बल्लेबाज के रूप में शानदार रिकार्ड रखने वाले अय्यर ने आईपीएल विजेता कप्तान के रूप में अपनी साख साबित की है. दूसरी तरफ पाटीदार आईपीएल में पहली बार कप्तान बने हैं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.