What Happened If Ms Dhoni Virat Kohli Rohit Sharma Jasprit Bumrah Look As Captain America Hulk Iron Man Thor Ai Shown Cricketers As Avenger Photos Viral
धोनी बने कैप्टन अमेरिका तो बुमराह को बनाया हल्क, रोहित-विराट का लुक तो होश ही उड़ा देगा
देख सकते हैं कि हमारे चहेते क्रिकेटर्स धोनी, विराट, बुमराह और रोहित को एआई ने एवेंडर्स के सुपरहीरो के रूप में पेश किया है. (Credit: 10cricket.india)
सोशल मीडिया पर एक एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा बनाया गया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें हमारे फेवरेस क्रिकेटर्स को मार्वल के सुपरहीरोज के रूप में दिखाया गया है.
People are also watching
2/9
धोनी बने कैप्टन अमेरिका
इस वीडियो में एमएस धोनी को 'कैप्टन अमेरिका' के रूप में दिखाया गया है. टीम लीडर, शांत और समझदार. ये रोल उनके व्यक्तित्व से मेल भी खाता है.
3/9
रोहित शर्मा दिखे आयरनमैन के रूप में
हिटमैन रोहित शर्मा को 'आयरनमैन' बनाया गया है. उनका अंदाज, कॉन्फिडेंस और टीम पर कंट्रोल बिलकुल टोनी स्टार्क जैसा नजर आ रहा है.
4/9
विराट कोहली बने थॉर
विराट कोहली को 'थॉर' के रूप में दिखाया गया है. पावरफुल, चार्मिंग और गुस्से में भी शानदार. वे इसमें हथौड़ा लिए नजर आ रहे हैं.
5/9
बुमराह को दिखाया गया है हल्क की तरह
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 'हल्क' के अवतार में दिखाया गया हैय शांत स्वभाव और घातक पावर. बिलकुल हल्क जैसा कॉम्बिनेशन.
6/9
रवींद्र जडेजा हैं हॉकआई
फुर्ती और सटीक निशाना. इन खूबियों की वजह से जडेजा को 'हॉकआई' के रोल में दिखाया गया है. फील्डिंग हो या बॉलिंग, वो हर बार टारगेट हिट करते हैं.
7/9
हार्दिक पांड्या बने डॉक्टर स्ट्रेंज
स्टाइलिश और चालाक हार्दिक पांड्या को 'डॉक्टर स्ट्रेंज' बनाया गया है. मैदान पर उनके अनोखे मूव्स भी किसी जादू से कम नहीं लगते.
8/9
गंभीर की इंटेंस पर्सनालिटी बनी निक फ्यूरी
गौतम गंभीर को 'निक फ्यूरी' की तरह पेश किया गया है. सीरियस, स्मार्ट और प्लानिंग में माहिर. टीम को दिशा देने वाले असली मास्टरमाइंड.
9/9
ट्रैविस हेड को दिखाया गया थानोस के रूप में
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रैविस हेड को इस वीडियो में 'थानोस' के रूप में दिखाया गया है. जिसने एक मैच से ही पूरा गेम बदल दिया था.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.