Salman Khan: सलमान खान को घर में घुसकर मारने की धमकी, पुलिस ने मामला किया दर्ज

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर सुपरस्टार को जान से मारने की धमकी मिली है

Updated: April 14, 2025 11:37 AM IST

By Shilpi Singh | Edited by Shilpi Singh

Salman Khan: सलमान खान को घर में घुसकर मारने की धमकी, पुलिस ने मामला किया दर्ज

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को धमकी मिलने का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है. अब एक बार फिर से सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सलमान खान की कार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने मामला दर्ज अज्ञात शख्स को खोजना शुरू कर दिया है. ये पहली बार नहीं है कि जब सलमान को इस तरह की धमकी मिली हो. इससे पहले भी सलमान को कई बार धमकियां मिल चुकी है.

घर और कार को उड़ाने की मिली धमकी

सलमान खान की एक मुश्किल खत्म नहीं होती कि दूसरी शुरू हो जाती है. सुपरस्टार को लगातार जान से मारने की धमकियां मिलती रहती हैं. अब हाल ही में मुंबई के वर्ली वाले ट्रैफिक डिपार्टमेंट के व्हाट्सएप नंबर पर किसी अज्ञात शख्स ने धमकी दी है. दरअसल सलमान को घर पर घुसकर मारने की धमकी दी गई है साथ ही उनकी कार को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, फिलहाल वर्ली पुलिस स्टेशन में धमकी देने वाले के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है.

लगातार मिल रही हैं धमकियां

बता दें सलमान खान को पिछले कुछ समय से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है और पिछले साले तो उनके घर के बाहर गोलियां तक चली थी. ऐसे में सलमान कान ने अपनी तरफ से अपनी सिक्योरिटी को एक नंबर कर दिया है और साथ ही मुंबई पुलिस भी अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रही है.

घर के बाहर चली थी गोलियां

गुजरात के साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों ने उन्हें धमकाया भी है घर के बार फायरिंग भी की बिश्नोई का नाम लेकर कुछ और लोगों ने भी सलमान को धमकी देते हुए वसूली में करोड़ों रुपये मांगने की नाकाम कोशिश भी हैऔर उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग करने वाले बदमाशों को पुलिस ने बाद में गिरफ्तार भी कर लिया था. ऐसे में भाईजान ने ना केवल बुलेटप्रूफ कार बल्कि घर की बालकनि के बाहर बुलेटप्रूफ कांच तक लगवा लिए है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.