How Would Shah Rukh Khan Salman Khan Aamir Khan And Hrithik Roshan Have Looked In Their Childhood Ai Photos Went Viral
बचपन में सचमुच कैसे होंगे शाहरुख-सलमान और आमिर खान, क्यूटनेस में भारी पड़ गए ऋतिक रोशन
बॉलीवुड के सुपरस्टार जैसे शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान जैसे सितारों की बचपन की झलक एआई ने अपनी कल्पना के हिसाब से पेश किया है. (Credit: Instagram)
एआई ने शाहरुख खान की बचपन की तस्वीर दिखाई, जिसमें वो बहुत ही क्यूट और मासूम नजर आ रहे हैं. उनका प्यारा सा चेहरा और मुस्कान देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
People are also watching
2/9
सलमान खान का चॉकलेटी लुक
सलमान खान की बचपन की तस्वीर में उनका चॉकलेटी लुक सामने आया है. एआई ने उनकी छोटी उम्र में भी जो आत्मविश्वास और आकर्षण दिखाया है, वो दिल छू लेने वाला है.
3/9
आमिर खान की नटखट मुस्कान
आमिर खान की बचपन की तस्वीर में उनकी नटखट मुस्कान और छोटी सी शरारत नजर आ रही है. एआई ने उनका मासूम और क्यूट अंदाज बहुत अच्छे से दिखाया है.
4/9
ऋतिक रोशन की प्यारी सी झलक
ऋतिक रोशन की बचपन की तस्वीर में उनका प्यारा चेहरा और क्यूट सी स्माइल लोगों को काफी पसंद आ रही है. एआई ने उनकी बचपन की मासूमियत को बेहतरीन तरीके से पेश किया है.
5/9
फिल्मी लुक में बचपन
ये सभी सितारे फिल्मी लुक में अपनी बचपन की तस्वीरों में नजर आ रहे हैं, जो वाकई में फैंस के लिए एक खास अनुभव है. एआई ने इन्हें इस तरह से दिखाया है जैसे वो फिल्मी दुनिया के सुपरस्टार बचपन से ही रहे हों.
6/9
क्यूटनेस की भरमार
इन सभी सितारों की बचपन की तस्वीरें सच में बेहद क्यूट और दिल को छूने वाली हैं. इनकी मासूमियत और क्यूटनेस देखकर हर कोई हैरान है.
7/9
बचपन से ही क्यूट
एआई ने यह दिखाया है कि ये सितारे बचपन में ही क्यूट रहे हैं. इनकी बचपन की तस्वीरें देखकर लगता है कि ये सितारे बचपन से ही आकर्षण का केंद्र रहे होंगे.
8/9
बचपन की मासूमियत और स्टारडम
एआई ने इन सितारों की मासूमियत को उनके स्टारडम से जोड़ते हुए दिखाया है. बचपन में भी इनकी जो क्यूटनेस थी, वह आज भी उनके स्टारडम में दिखती है.
9/9
फैंस की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर इन सितारों की बचपन की तस्वीरें वायरल हो गई हैं. फैंस इन तस्वीरों को देखकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और ये तस्वीरें काफी पसंद की जा रही हैं.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.