इजराइल ने सीरिया में सैनिक भेजकर किया जमीनी हमला, ईरान से जुड़े सीरियाई नागरिक को पकड़ा
Farha Fatima November 4, 2024 7:17 AM IST
इजराइल के अनुसार पकड़े गए व्यक्ति की पहचान अली सुलेमान अल-असी के रूप में हुई है. इजराइली सेना ने बताया कि वह दक्षिणी सीरिया के सेदा में रहता था और कई महीने से वह उस पर नजर रख रही थी.