Israel Iran Conflict News

इजराइल ने सीरिया में सैनिक भेजकर किया जमीनी हमला, ईरान से जुड़े सीरियाई नागरिक को पकड़ा

Farha Fatima November 4, 2024 7:17 AM IST

इजराइल के अनुसार पकड़े गए व्यक्ति की पहचान अली सुलेमान अल-असी के रूप में हुई है. इजराइली सेना ने बताया कि वह दक्षिणी सीरिया के सेदा में रहता था और कई महीने से वह उस पर नजर रख रही थी.

इजरायल का ईरान पर हमला: आईडीएफ ने कहा- ऑपरेशन पूरा, तेहरान ने अगर बढ़ाया तनाव तो दिया जाएगा जवाब

Farha Fatima October 26, 2024 3:09 PM IST

आईडीएफ ने कहा, "जो लोग इजरायल को धमकी देते हैं और क्षेत्र में तनाव बढ़ाने की कोशिश करते हैं, उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

America ने क्या इजरायल को धोखा दिया? Iran पर हमले की प्लानिंग से जुड़े दस्तावेज लीक,ये साजिश या गलती?

Naresh Koshyari October 21, 2024 7:07 PM IST

ईरान ने 1 अक्टूबर की रात इजरायल पर करीब 200 से अधिक रॉकेट दागे थे. इजरायल इस हमले के बाद खामोश था. उसने ईरान पर तुंरत कोई भी एक्शन नहीं लिया. वह खामोश रहा और सही समय का इंतेजार कर रहा था. फिर इजरायल ने ईरान से बदला बदले के लिए प्लानिंग की जिसका जिक्र शायद लीक दस्तावेजों में किया गया है.

Iran-Israel War: 'भारतीय नागरिक ईरान की यात्रा से बचें', सुरक्षा हालात पर हमारी नजर- विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी 

Parinay Kumar October 2, 2024 12:58 PM IST

Iran Israel War Update: सरकार ने ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों से यह अपील की है कि वह तेहरान में स्थित इंडियन एंबेसी से संपर्क बनाए रखें.

कभी इराक के खिलाफ साथ मिलकर लड़े थे इजरायल-ईरान, फिर कैसे हो गए एक दूसरे के खून के प्यासे?

Gaurav Barar October 2, 2024 11:47 AM IST

Israel Iran Conflict: आज ये बात अकल्पनीय सी लग सकती है, लेकिन इजरायल और ईरान ने एक समय अमेरिका की सहायता से एक साझा दुश्मन से लड़ने के लिए सहयोग किया था.

इजरायल-ईरान के बीच संघर्ष: भारतीय दूतावास ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, Air India की तेल अवीव के लिए फ्लाइट्स निलंबित

Gargi Santosh April 14, 2024 5:48 PM IST

Israel-Iran Conflict: इजरायल पर हमले के बाद क्षेत्र में स्थित भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एडवायजरी जारी की है.

200 ड्रोन मिसाइलों की बौछार, अमेरिका को 'दूर रहने' की चेतावनी- जानें 10 बड़े अपडेट्स

Tanuja Joshi April 14, 2024 8:18 AM IST

ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल पर पहला सीधा हमला किया. इसके बाद अब दोनों देशों के बीच टेंशन बढ़ गई है. ईरान ने अमेरिका को भी इससे मसले से दूर रहने की चेतावनी दी है.

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.