Fake Court in Gandhinagar : फर्जी जज बनकर हड़प ली अरबों की जमीन, कोर्ट, वकील सब निकले नकली, खुलासा
Naresh Koshyari October 23, 2024 3:28 PM IST
Gujarat के Gandhinagar में मॉरिस सैमुअल नाम के एक शख्स ने पहले एक फर्जी अदालत बनाई. उस अदालत में वह खुद ही जज बन गया और फैसले सुनाने लगा. फिर उसने ऐसे लोगों का टारगेट किया जो जमीनी विवाद को लेकर अदालतों के चक्कर काट रहे थे. उसका यह खेल पिछले 5 सालों से चल रहा था.