
LIC का शानदार प्लान
महंगाई के दौर में अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए बचत करना जरूरी है. सेविंग के साथ-साथ इसे किसी अच्छे इंवेस्टमेंट प्लान में लगाना स्मार्ट फैसला होता है. इससे आपको भविष्य के लिए सुरक्षित धन मिलता है. बात जब सेफ और सिक्योर इंवेस्टमेंट के साथ बेहतर रिटर्न की हो, तो भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का नाम सबसे पहले आता है. अगर आप एक ऐसी पॉलिसी या इंवेस्टमेंट प्लान की तलाश में हैं, जिसमें कम से में लाखों का फंड तैयार हो जाए, तो आप LIC की “जीवन आनंद पॉलिसी” चुन सकते हैं.