LIC में रिटायरमेंट का सबसे अच्छा प्लान कौन सा? आपके लिए क्या है बेस्ट, यहां जानें डिटेल्स
LIC Jeevan Shanti Plan: LIC के इस प्लान में आपको एक बार में पूरा पैसा देना होगा. मिनिमम अमाउंट 5 लाख रुपये है. मैक्सिमम लिमिट 1 करोड़ रुपये रखी गई है. आप 10 लाख, 25 लाख और 50 लाख रुपये भी एक बार में इंवेस्ट कर सकते हैं.
Updated Date:May 8, 2025 8:20 PM IST
By Anjali Karmakar Edited By Anjali Karmakar
अक्सर देखा जाता है कि बच्चों की पढ़ाई शादी की प्लानिंग के बीच लोग अपने रिटायरमेंट लाइफ को प्लान करना भूल जाते हैं. रिटायरमेंट के बाद जब रेगुलर इनकम नहीं रहती, तो उन्हें अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए परेशानी उठानी पड़ती है.बात जब सेफ रिटायरमेंट प्लान की हो, तो लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन का जिक्र जरूरी हो जाता है. LIC ने 'जीवन शांति' वन टाइम इनवेस्टमेंट प्लान लॉन्च किया है. इसमें एक बार निवेश करने के बाद जिंदगीभर गारंटेड इनकम होगी. यानी ये प्लान पेंशन की तरह काम करेगा.इस रिटायरमेंट स्कीम में एक बार इंवेस्ट करने के बाद आपको हर बार 1 लाख रुपये से ज्यादा की पेंशन मिलेगी.
कौन ले सकता है ये प्लान?
इस पेंशन स्कीम में इंवेस्ट करने के लिए आपकी उम्र 30 साल होना जरूरी है. आप जो पैसा इस प्लान में इंवेस्ट करेंगे, उसकी पेंशन 30 साल की उम्र से लेना शुरू कर सकते हैं.
Also Read
-
LIC में रिटायरमेंट का सबसे अच्छा प्लान कौन सा? आपके लिए क्या है बेस्ट, यहां जानें डिटेल्स
-
LIC Money Back Plan: बच्चे की पढ़ाई का टेंशन हो जाएगा खत्म! रोजाना करें सिर्फ 150 रुपये का निवेश, तैयार हो जाएगा 19 लाख का फंड, जानिये
-
LIC Smart Pension Plan: बुढ़ापे में आर्थिक सुरक्षा? LIC का नया स्मार्ट पेंशन प्लान है जवाब
कितना करना होगा इंवेस्ट?
LIC के इस प्लान में आपको एक बार में पूरा पैसा देना होगा. मिनिमम अमाउंट 5 लाख रुपये है. मैक्सिमम लिमिट 1 करोड़ रुपये रखी गई है. आप 10 लाख, 25 लाख और 50 लाख रुपये भी एक बार में इंवेस्ट कर सकते हैं.
कब मिलेगी पेंशन?
पेंशन को मंथली, क्वार्टरली, हाफ-ईयरली या एनुअली भी ले सकते हैं. इस प्लान में आपको सालाना मिनिमम 32150 रुपये मिलेंगे.
कितने इंवेस्ट पर कितनी बनेगी पेंशन?
अगर आपने 30 साल की उम्र में 5 लाख रुपये इंवेस्ट किए, तो एक साल बाद ही आप पेंशन लेना शुरू कर सकते हैं. इस प्लान के तहत मंथली आपको 2575 रुपये बतौर पेंशन मिलेंगे. क्वार्टरली 7802 रुपये की पेंशन बनेगी. हाफ ईयरली 15761 रुपये की पेंशन आएगी. एनुअली 32150 रुपये बनेंगे.
इसी तरह अगर आप 10 लाख का इंवेस्ट करते हैं और 5 साल के बाद पेंशन शुरू करते हैं, तब आपको अलग-अलग इंटरेस्ट मिलेगा. 5 साल में 91800, 10 साल 128300, 15 साल 169500 और 20 साल 192300 की पेंशन बनेगी.
टैक्स बेनिफिट
इस प्लान में LIC आपको गारंटेड रिटर्न के साथ टैक्स बेनिफिट भी देता है. आपको जो पैसे रिटर्न होगा, उस पर आपको टैक्स नहीं देना होगा. इस प्लान में आप एक नॉमिनी भी बना सकते हैं. यानी आपके बाद नॉमिनी को बेनिफिट मिलेगा.
कैसे ले सकते हैं ये पॉलिसी?
अगर आप LIC की न्यू जीवन शांति पॉलिसी लेना चाहते हैं, तो अपने नजदीकी LIC दफ्तर जा सकते हैं. इसके अलावा आप LIC की ऑफिशियल वेबसाइट https://licindia.in/ पर जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Published Date:May 8, 2025 8:05 PM IST
Updated Date:May 8, 2025 8:20 PM IST