IRCTC News

Kedarnath Yatra: अगले महीने केदारनाथ जाने का है प्लान? शुरू हो गई है हेलिकॉप्टर बुकिंग, जानिए तरीका

Anjali Karmakar May 8, 2025 8:58 PM IST

केदारनाथ के लिए करीब 7 हेलिकॉप्टर कंपनियां सर्विस दे रही हैं. ये हेलिकॉप्टर गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से उड़ान भरकर यात्रियों को केदारनाथ पहुंचाते हैं. केदारनाथ यात्रा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग हेलिकॉप्टर सेवा का फायदा उठाते हैं.

IRCTC के इस टूर पैकेज के जरिए परिवार के साथ घूमिये डलहौजी

Lalit Fulara May 8, 2025 8:45 AM IST

डलहौजी हिमाचल प्रदेश का एक सुंदर हिल स्टेशन है जो प्रकृति की गोद में बसा है. इस हिल स्टेशन के जरिए आप प्राकृतिक सुंदरता और सुरम्य नजारों से भरे इस हिल स्टेशन की सैर कर सकते हैं.

IRCTC ने पेश किया है मलेशिया का टूर पैकेज, जानिए किराया और अन्य डिटेल

Lalit Fulara May 6, 2025 9:37 AM IST

IRCTC का यह टूर पैकेज 6 दिन और 5 रात का है.  यह टूर पैकेज 27 मई 2025 को लखनऊ से शुरू होगा. टूर पैकेज में टूरिस्टों को ट्रैवल गाइड की भी सुविधा मिलेगी. टूर पैकेज में टूरिस्टों के रहने और खाने की व्यवस्था फ्री में है.

Railway News Today: ट्रेन में सफर के दौरान आए कोई भी परेशानी? अब WhatsApp पर करें शिकायत, फटाफट होगा एक्शन!

Anjali Karmakar May 5, 2025 2:34 PM IST

यात्रियों की समस्याओं का फटाफट समाधान करने के लिए AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित चैट सिस्टम तैयार किया गया है. जैसे ही यात्री WhatsApp नंबर पर मैसेज करेंगे, उन्हें एक ऑटोमैटिक रिप्लाई मिलेगा. इसमें उनसे उनकी समस्या के बारे में जानकारी मांगी जाएगी.

मई में घूमना है विदेश...IRCTC लाया ये सबसे सस्ता टूर पैकेज; रहना-खा है फ्री, किराया बस इतना

Lalit Fulara May 4, 2025 9:00 AM IST

IRCTC के अन्य टूर पैकेजों की तरह ही इस टूर पैकेज में भी टूरिस्टों का रहना और खाना फ्री होगा. टूरिस्टों को टूर पैकेज में 3 स्टार होटल में ठहराया जाएगा. पैकेज में टूरिस्ट किराया में ही ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर करेंगे.

IRCTC ने टूरिस्टों के लिए पेश किया 8 दिन का लेह-लद्दाख टूर पैकेज, किराया और डिटेल जानिये

Lalit Fulara May 1, 2025 9:56 AM IST

इस टूर पैकेज की शुरुआत 27 जुलाई से होगी और यह टूर पैकेज 3 अगस्त तक चलेगा. इस टूर पैकेज में टूरिस्टों को ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा. टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 69400 रुपये देना होगा.

सस्ते में घूमना है शिमला और मनाली तो ये टूर पैकेज है बेस्ट, IRCTC दे रहा मौका

Lalit Fulara April 29, 2025 10:43 AM IST

IRCTC का यह टूर पैकेज 8 दिन और 7 रात का है. इस टूर पैकेज की शुरुआत  साबरमती रेलवे स्टेशन से होगी. रात भर की ट्रेन यात्रा के बाद आप अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचेगे.

IRCTC ने पेश किया 6 दिन का ये टूर पैकेज, घूमिये दार्जिलिंग और गंगटोक

Lalit Fulara April 28, 2025 3:45 PM IST

इस टूर पैकेज में टूरिस्टों को अच्छे होटल में ठहराया जाएगा.  टूर पैकेज में टूरिस्टों को ब्रेकफास्ट और डिनर फ्री में मिलेगा. इस टूर पैकेज में अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 37775 रुपये देना होगा.

IRCTC ने श्रद्धालुओं के लिए पेश किया माता वैष्णो देवी टूर पैकेज, डिटेल जानिये

Lalit Fulara April 27, 2025 10:10 AM IST

इस टूर पैकेज की शुरुआत 1 मई से होगी. इस टूर पैकेज की शुरुआत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से होगी.  श्रद्धालुओं को कटरा में शानदार होटल में ठहराया जाएगा और उनके खाने की व्यवस्था होगी.

IRCTC ने पेश किया अयोध्या टूर पैकेज, 2 दिन में करिये इन जगहों के दर्शन

Lalit Fulara April 24, 2025 2:19 PM IST

इन टूर पैकेजों में श्रद्धालुओं और टूरिस्टों को ब्रेकफास्ट और लंच दिया जाता है. टूर पैकेज में श्रद्धालु सरयु घाट, राम लल्ला टेंपल, हनुमानगढ़ी और कनक भवन के दर्शन करेंगे. टूर पैकेज में टूरिस्ट रेल की यात्रा करेंगे.

IRCTC ने पेश किया श्रीलंका टूर पैकेज, 6 दिन में घूमिये ये जगहें; किराया और डिटेल जानिये

Lalit Fulara April 23, 2025 12:35 PM IST

अब IRCTC ने टूरिस्टों के लिए श्रीलंका टूर पैकेज पेश किया है. इस टूर पैकेज की शुरुआत विशाखापत्तनम से होगी. टूर पैकेज में टूरिस्ट फ्लाइट से यात्रा करेंगे. इस टूर पैकेज की शुरुआती कीमत 68,840 रुपये रखी गई है.

Railway News Today: ट्रेन में बेटिकट पकड़े जाने पर कितना देना होता है जुर्माना? जान लेंगे तो कभी भी नहीं करेंगे ऐसी गलती

Anjali Karmakar April 22, 2025 11:21 AM IST

इंडियन रेलवे ने बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ सख्त नियम बनाए हैं. इन नियमों का पालन न करने पर यात्री को भारी जुर्माना देना पड़ता है. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है.

IRCTC ने पेश किया रांची से कोलकाता टूर पैकेज, किराया और डिटेल जानिये

Lalit Fulara April 21, 2025 4:48 PM IST

इस टूर पैकेज में टूरिस्ट वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करेंगे. यह टूर पैकेज 4 दिन और 3 रात का है. इस टूर पैकेज की शुरुआत 25 अप्रैल से होगी.

IRCTC के इस टूर पैकेज से घूमिये सुंदर समुद्री तट, परिवार के साथ बनाइये घूमने का प्लान

Lalit Fulara April 20, 2025 1:24 PM IST

इस टूर पैकेज की खासियत है कि इसमें टूरिस्ट किसी भी गुरुवार को सफर कर सकते हैं. इस टूर पैकेज की बुकिंग टूरिस्ट आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं और आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इस टूर पैकेज के बारे में ज्यादा जानकारी ले सकते हैं.

IRCTC ने पेश किया चारधाम यात्रा टूर पैकेज, मई में होगा शुरू; 17 दिन तक दर्शन करेंगे श्रद्धालु

Lalit Fulara April 17, 2025 10:32 AM IST

IRCTC के इस टूर पैकेज की बुकिंग टूरिस्ट आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं. इसके अलावा टूरिस्ट 8287930484 नंबरों पर कॉल के जरिए बुकिंग कर सकते हैं. इस टूर पैकेज की शुरुआत 27 मई से होगी.

IRCTC ने पेश किया कोलकाता से कश्मीर टूर पैकेज, किराया और डिटेल जानिये

Lalit Fulara April 15, 2025 10:36 AM IST

यह टूर पैकेज 7 जून से शुरू होगा. टूर पैकेज की बुकिंग टूरिस्ट आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं. इसके अलावा टूरिस्ट 8595904071 नंबर पर कॉल कर भी टूर पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं.

IRCTC ने पेश किया भूटान टूर पैकेज, किराया भी रखा है कम; फौरन बुक कर लीजिये

Lalit Fulara April 14, 2025 10:34 AM IST

IRCTC का यह टूर पैकेज 7 दिन और 6 रात का है. इस टूर पैकेज में टूरिस्ट फ्लाइट से यात्रा करेंगे.  टूर पैकेज में टूरिस्टों को 3 स्टार होटल में ठहराया जाएगा.

IRCTC ने पेश किया 7 दिन का लद्दाख टूर पैकेज, किराया और डिटेल जानिये

Lalit Fulara April 13, 2025 9:57 AM IST

इस टूर पैकेज में कुल सीटें 30 हैं. टूरिस्ट टूर पैकेज में कंफर्ट क्लास में यात्रा करेंगे. IRCTC के इस टूर पैकेज में टूरिस्ट थ्री स्टार होटल में ठहराये जाएंगे. अगर आप आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 54,300 रुपये देना होगा.

IRCTC ने पेश किया 13 दिन का चारधाम यात्रा टूर पैकेज, जून में होगा शुरू; किराया और डिटेल जानिये

Lalit Fulara April 10, 2025 10:09 AM IST

IRCTC के इस टूर पैकेज में श्रद्धालु यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ धाम और बदरीनाथ धाम के दर्शन करेंगे. यह टूर पैकेज 10 जून से शुरू होगा. टूर पैकेज की शुरुआती कीमत 61,900 रुपये रखी गई है.

IRCTC ने पेश किया 2 धाम यात्रा टूर पैकेज, मई होगा शुरू; किराया और डिटेल जानिये

Lalit Fulara April 8, 2025 1:36 PM IST

चारधाम यात्रा 30 मई से शुरू हो रही है. ऐसे में आईआरसीटीसी ने इसके लिए विशेष टूर पैकेज पेश किया है.इस टूर पैकेज में 7 रात और 8 दिन की यात्रआ होगी. इस टूर पैकेज की बुकिंग टूरिस्ट आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं.

IRCTC ने पेश की डलहौजी,धर्मशाला और अमृतसर यात्रा; किराया और डिटेल जानिये

Lalit Fulara April 8, 2025 10:31 AM IST

यह टूर पैकेज 26 मई से शुरू होगी. टूर पैकेज में टूरिस्टों का रहना और खाना फ्री होगा. इस टूर पैकेज में टूरिस्टों को डिलेक्स होटल में ठहराया जाएगा.

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.