Kedarnath Yatra: अगले महीने केदारनाथ जाने का है प्लान? शुरू हो गई है हेलिकॉप्टर बुकिंग, जानिए तरीका

केदारनाथ के लिए करीब 7 हेलिकॉप्टर कंपनियां सर्विस दे रही हैं. ये हेलिकॉप्टर गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से उड़ान भरकर यात्रियों को केदारनाथ पहुंचाते हैं. केदारनाथ यात्रा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग हेलिकॉप्टर सेवा का फायदा उठाते हैं.

Updated Date:May 8, 2025 8:58 PM IST

By Anjali Karmakar Edited By Anjali Karmakar

Advertisement

देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) में चारधाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल से हो चुकी है. इस साल चारधाम यात्रा 6 नवंबर तक चलेगी. केदारनाथ धाम (Kedarnath Yatra 2025) के कपाट 2 मई और बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुल चुके हैं. अगर आप केदारनाथ दर्शन करने का प्लान कर रहे हैं, तो इसके लिए रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा करना होगा. अगर आप हेलिकॉप्टर से केदारनाथ जाना चाहते हैं, तो इसके लिए भी बुकिंग शुरू हो चुकी है.

Advertising
Advertising

केदारनाथ के लिए करीब 7 हेलिकॉप्टर कंपनियां सर्विस दे रही हैं. ये हेलिकॉप्टर गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से उड़ान भरकर यात्रियों को केदारनाथ पहुंचाते हैं. केदारनाथ यात्रा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग हेलिकॉप्टर सेवा का फायदा उठाते हैं.

8 अप्रैल से शुरू हुई थी हेलिकॉप्टर बुकिंग

Also Read

More Hindi-news News

IRCTC ने अपनी वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर 8 अप्रैल को 12:00 बजे से हेलिकॉप्टर के लिए टिकट बुकिंग शुरू की थी. लेकिन, वेबसाइट खुलते ही देशभर से बड़ी संख्या में यात्रियों ने टिकट बुकिंग कर ली. 12 बजे से शाम 5:00 बजे तक मात्र कुछ ही घंटों में पूरे महीने यानी 31 मई तक की बुकिंग फुल हो गई. मतलब अब आप जून की बुकिंग करा सकते हैं.

Advertisement

ऑनलाइन कैसे करेंगे हेलिकॉप्टर बुकिंग?

  • केदारनाथ यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर बुकिंग के लिए आपको पहले IRCTC की वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर अपना अकाउंट बनाना होगा.
  • उसके बाद आपको अपनी चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • आप registrationandtouristcare.uk.gov.in पर प्रोसेस पूरा कर सकते हैं.
  • फिर अपनी पसंदीदा तारीख, हेलीपैड और कंपनी सिलेक्ट करें.
  • इसके बाद केदारनाथ यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों की डिटेल भरें.
  • एक आईडी से आप मैक्सिमम 6 टिकट बुक कर सकते हैं.
  • 12 से ज्यादा ग्रुप के लिए आपको दूसरा IRCTC हेली यात्रा अकाउंट बनाना होगा.
  • डिटेल भरने के बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल पर भेजे गए OTP को सबमिट करें.
  • नियम और शर्तें स्वीकार करें और ऑनलाइन पेमेंट करें.
  • बुकिंग कंफर्म होते ही टिकट स्क्रीन पर दिख जाएगी.
  • इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.
  • आपने जो स्लॉट बुक किया है, उससे 2 घंटे पहले पहुंचना जरूरी है.
  • स्क्रीनशॉट या अधूरे टिकट अमान्य हैं.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस?

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको 5 स्टेप में प्रोसेस पूरा करना होगा:-

https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/ पर जाएं.

Register for Chardham के सेक्शन में अपना नाम, मोबाइल नंबर और बाकी डिटेल भरकर लॉगिन करें.

रजिस्ट्रेशन पेज के डैशबोर्ड पर रजिस्ट्रेशन फॉर टूर ऑप्शन पर क्लिक करें.

इसके बाद प्लान योर टूर पेज ओपन हो जाएगा. इसमें अपनी यात्रा से जुड़ी सारी डिटेल भरें. अगर परिवार के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो उनकी डिटेल दर्ज करें. ख्याल रखें यात्रा की तारीख, ई-मेल आईडी और फोन नंबर सही सही होना चाहिए.

आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने पर आपको ई-यात्रा सर्टिफिकेट शो करेगा. इसे डाउनलोड करके रख लें. इसका प्रिंटआउट या सॉफ्ट कॉपी चेकिंग पॉइंट पर मांगा जाता है.

ऑफलाइन प्रोसेस क्या है?

चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए 60 से ज्यादा सेंटर बनाए गए हैं. इनमें देहरादूर में 30, हरिद्वार में 20, ऋषिकेश में 20 सेंटर बनाए गए हैं. यात्रा रूट पर भी चेक पॉइंट पर भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. यमुनोत्री के लिए बड़कोट, गंगोत्री के लिए हीना, केदारनाथ के लिए सोनप्रयाग और बद्रीनाथ के लिए पांडुकेश्वर में चेक पॉइंट्स बनाए गए हैं.

कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत?

ऑफलाइन-ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आधार या वोटर आईडी, मेडिकल सर्टिफिकेट और लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ेगी.

कैसे करनी चाहिए चारधाम यात्रा?

हिंदू शास्त्रों के मुताबिक, चारधाम यात्रा पश्चिम से पूर्व की ओर करना चाहिए. आपको चारधाम की यात्रा यमुनोत्री से शुरू करनी चाहिए. फिर गंगोत्री, उसके बाद केदारनाथ के दर्शन करने चाहिए. आखिर में बद्रीनाथ के दर्शन करके अपनी यात्रा पूरी करनी चाहिए.

केदारनाथ दर्शन का बेस्ट टाइम?

केदारनाथ दर्शन का बेस्ट टाइम मई से जून के बीच होता है. इस दौरान मौसम साफ रहता है. रातें ठंडी रहती हैं. दिन थोड़े गर्म रहते हैं. जुलाई से सितंबर के बीच लैंडस्लाइड का खतरा बना रहता है. ऐसे में रास्तें बंद होने की गुंजाइश हो सकती है. वहीं, अक्टूबर से दिसंबर तक बर्फ गिरने के चांसेस बने रहते हैं.

चारधाम यात्रा के लिए जरूरी हेल्पलाइन नंबर

टूरिस्ट हेल्पलाइन नंबर- 0135-2559898, 0135-2552627, 0135-3520100

टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर– 1364 (उत्तराखंड वालों के लिए), 911351364( उत्तराखंड से बाहर वालों के लिए)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date:May 8, 2025 8:58 PM IST

Updated Date:May 8, 2025 8:58 PM IST