
प्राचीन काल में कश्मीर कैसा था?
बता दें कि कश्मीर वैदिक काल में हिंदू धर्म का केंद्र था. नीलमत पुराण और राजतरंगिणी जैसे प्राचीन ग्रंथों में कश्मीर के हिंदू शासकों और धार्मिक परंपराओं का वर्णन मिलता है. कश्मीर में शिव पूजा और वैष्णव परंपराओं का प्रभाव था.