Advertisement

Disha Vakani TMKOC: ‘दयाबेन’ ने इस मंत्र के जाप का बताया चमत्कारी असर, हंसते हुए दिया बेटी को जन्म, बोलीं-हर प्रेग्नेंट…’

Disha Vakani TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से घर-घर में मशहूर हुईं 'दयाबेन' उर्फ दिशा वकानी ने अपने एक इंटरव्यू में प्रेग्नेंसी जर्नी के बारे में खुलकर बात की थी.

By Pooja Batra | Updated: May 9, 2025 10:52 AM IST

दिशा वकानी ने शो छोड़ दिया

Disha Vakani TMKOC: टीवी का मशहूर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने सालों से लोगों का मनोरंजन किया है. इस शो का हर किरदार काफी दिलचस्प रहा. खासकर जेठालाल और दयाबेन की जोड़ी को लोगों ने बहुत पसंद किया. ये अलग बात है कि दिशा वकानी ने साल 2018 में शो छोड़ दिया. रिपोर्ट्स की माने ने तो उन्होंने अपने बच्चों की परवरिश के लिए काम करना छोड़ दिया.

शो में वापस क्यों नहीं आईं दिशा

कई बार बीच में खबरें आईं कि 'दयाबेन' शो में वापसी कर रही हैं. लेकिन एक वक्त के बाद फिर लोगों ने इस सच को स्वीकार कर लिया को वो अब लौटने वाली नहीं हैं. टीवी एक्ट्रेस के दो बच्चे हैं और वो अपनी फैमिली लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं.

डिलीवरी के वक्त वो हंस रही थीं

इसी बीच उनका एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया है कि डिलीवरी के वक्त उन्हें दर्द का अहसास नहीं हुआ बल्कि वो हंस रही थीं.

दर्द का अहसास नहीं हुआ

दिशा वकानी ने इस इंटरव्यू में बताया कि किस तरह डिलीवरी के वक्त उन्हें दर्द का अहसास नहीं हो रहा था. वो हंस रही थीं. एक्ट्रेस ने कहा ‘मैं पहली बार मां बनीं तो मालूम पड़ा कि डिलीवरी के वक्त बहुत दर्द होता है.

सब समझा रहे थे उस वक्त कैसे रहना है

ये सुनकर ही मुझे बहुत डर लगा रहा था. मुझे सब समझा रहे थे अगर दर्द हुआ तो चिल्लाना नहीं है. किस तरह बिहेव करना है. ऐसा करने से बच्चा डर जाता है.

चमत्कारी मंत्र

दिशा वकानी ने इस इंटरव्यू में बता कि जिस वक्त डिलीवरी हो रही थी उस वक्त मेरे मन में गायत्री मां का मंत्र चल रहा था. मैं उसका लगातार जाप कर रही थी. मेरी आंखें बंद थीं. मैं मुस्कुरा रही थी.

हर बच्चे को गायत्री मंत्र आना चाहिए

ऐसी ही मैंने अपनी बेटी स्तुति को जन्म दिया. ये चमत्कार था. मैं हर गर्भवती महिला को बोलना चाहती हूं कि इस मंत्र के उच्चारण से बहुत शक्ति मिलती है. हर बच्चे को गायत्री मंत्र आना चाहिए.

गायत्री मंत्र के फायदे

गायत्री मंत्र हिंदू धर्म में सबसे पवित्र मंत्रों में से एक है. इसे ऋग्वेद (3.62.10) से लिया गया है और इसे "सवितृ मंत्र" भी कहते हैं. इसके जाप से कई मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक फायदे हैं. गायत्री मंत्र का जाप करने से तनाव, चिंता और डर कम होता है. यह दिमाग को शांत करता है और नकारात्मक विचार दूर करता है.

कई बीमारियां होती हैं दूर!

यह मंत्र बुद्धि को तेज करता है और ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है. स्टूडेंट्स के लिए पढ़ाई में फोकस के लिए बहुत अच्छा है.जाप करते समय सही उच्चारण से सांस पर नियंत्रण रहता है, जिससे फेफड़े मजबूत होते हैं. यह ब्लड प्रेशर को भी नियंत्रित करता है.