'खुद के भीतर झांकना हो तो करें ये काम', भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने बताया कितना जरूरी है...

भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा रानी चटर्जी हमेशा से ही अपनी एक्टिंग और दमदार अंदाज के लिए जानी जाती हैं, वहीं लोग उनकी फिटनेस के भी दीवाने हैं.

Updated Date:May 9, 2025 10:59 AM IST

By Pooja Batra Edited By Pooja Batra

Advertisement

भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा रानी चटर्जी हमेशा से ही अपनी एक्टिंग और दमदार अंदाज के लिए जानी जाती हैं, वहीं लोग उनकी फिटनेस के भी दीवाने हैं. एक्ट्रेस का मानना है कि जिंदगी में जितना जरूरी काम है, उतना ही जरूरी अपने शरीर और मन की सेहत को भी बनाए रखना है. इस कड़ी में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर योग करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह योगासन करती नजर आ रही हैं.

Advertising
Advertising

रानी ने अपने इंस्टाग्राम पर योग का वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वह अनुलोम-विलोम, बद्धकोणासन, बाल आसन, नाड़ी शोधासन जैसे योगासन करती नजर आ रही हैं. वह सिर्फ शारीरिक रूप से फिट नहीं होना चाहतीं, बल्कि मानसिक शांति और आत्म-संतुलन भी चाहती हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने एक बेहद खूबसूरत कैप्शन भी दिया. उन्होंने लिखा- "योग सिर्फ आत्म प्रेम और शांति के बारे में है."

दरअसल, योग सिर्फ एक एक्सरसाइज नहीं है, यह एक तरीका है अपने भीतर झांकने का, अपने मन को शांत करने का.

Also Read

More Hindi-news News

रानी अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर योग और जिम में एक्सरसाइज करते हुए वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. एक समय था, जब वह काफी मोटी थीं. वजन कम करने के लिए उन्होंने खुद पर ध्यान देना शुरू किया और योग और जिम में जमकर पसीना बहाया. आज उनका बेली फैट पूरी तरह गायब हो चुका है. वहीं उनके चेहरे की रंगत पहले से काफी बदल गई है. अब उनका चेहरा पहले से ज्यादा ग्लो करता है.

Advertisement

हाल ही में उन्होंने अपना वर्कआउट वीडियो शेयर किया था. यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल भी हुआ. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने खुद को 'क्यूट गुंडी' का टैग दिया.

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में रानी चटर्जी एक्सरसाइज करती नजर आईं. एक्ट्रेस ने इस वीडियो को मजेदार कैप्शन दिया और लिखा, ''उस लड़की से कभी मत उलझना, जिसने सब कुछ अपने दम पर बनाया है. दिखने में क्यूट हूं, लेकिन मैं बहुत बड़ी गुंडी हूं, इसलिए मुझसे कभी मत उलझना.''

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date:May 9, 2025 10:59 AM IST

Updated Date:May 9, 2025 10:59 AM IST