Advertisement

अमिताभ बच्चन ने अपने से 36 साल छोटी अभिनेत्री के साथ किया था लिपलॉक, जिससे कभी अभिषेक बच्चन करना चाहते थे शादी, नाम है…

आपको यकीन नहीं होगा, अमिताभ बच्चन ने एक बार अपने से 36 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ लिपलॉक किया था. दिलचस्प बात यह है कि अभिषेक बच्चन ने एक बार उनसे शादी करने के बारे में सोचा था. इस अभिनेत्री का नाम है...

By Pooja Batra | Updated: May 9, 2025 11:49 AM IST

अभिषेक बच्चन से भी जुड़ा था रानी मुखर्जी का नाम

Amitabh Bachchan: 90 के दौर की मशहूर एक्ट्रेस में एक हैं रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) जिन्होंने अपने काम से हर किसी का दिल जीता हुआ है. रानी का नाम अब तक कई सारे सितारों से जुड़ चुका है. हालांकि उनका नाम बच्चन परिवार के बेटे अभिषक बच्चन (Abhishek Bachchan) जब जुड़ा तो हर कोई हैरान रह गया.

अमिताभ बच्चन ने दिए थे इंटीमेट सीन

यूं तो बॉलीवुड में शादी, प्यार या एक्टिंग की कोई उम्र नहीं होती. सितारे किसी भी उम्र में कुछ भी कर सकते हैं. अगर एक्टिंग की बात करें तो कई ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने 50 या 60 की उम्र के बाद न सिर्फ बोल्ड सीन दिए बल्कि अपने से आधी उम्र की एक्ट्रेसेस के साथ इंटीमेट सीन भी दिए.

रानी मुखर्जी के साथ दिए थे बोल्ड सीन

इसमें एक नाम अमिताभ बच्चन का भी है. अमिताभ ने 60 की उम्र में डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक में अपने से करीब 36 साल छोटी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के साथ लिपलॉक किया था, वहीं इस एक्ट्रेस के साथ अभिषेक बच्चन की शादी की भी चर्चा थी.

रानी को मिला था बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड

अमिताभ बच्चन ने 2005 में आई फिल्म ब्लैक के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता था, जबकि रानी मुखर्जी ने बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था. इस फिल्म में रानी ने एक मूक-बधिर व्यक्ति की भूमिका निभाई थी और अमिताभ उनके ट्रेनर थे.

रानी और अमिताभ का किसिंग सीन

खास बात यह है कि इस फिल्म में काम करने के लिए अमिताभ ने भंसाली से कोई फीस नहीं ली थी, लेकिन इस फिल्म में अमिताभ और रानी का एक ऐसा सीन था जिसे देखकर न सिर्फ उनका परिवार बल्कि दर्शक भी चौंक गए थे.

अभिषेक और रानी की शादी की चर्चा

सरप्राइज की वजह अमिताभ और रानी का लिपलॉक था, जबकि उस समय रानी का नाम अभिषेक बच्चन से जुड़ा था और यहां तक ​​कि उनकी शादी की चर्चा भी शुरू हो गई थी.

एक किस ने तोड़ दिया था ये रिश्ता

'एशियानेट न्यूज' के मुताबिक, रानी और अभिषेक बच्चन फिल्म युवा के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे. जया भी बंगाली बहू लाने के पक्ष में थीं, लेकिन ब्लैक में किसिंग सीन ने अभिषेक और रानी के रिश्ते को खत्म कर दिया.

जया और रानी के बीच हुआ मनमुटाव

वहीं जब रानी मुखर्जी का परिवार शादी की बात करने के लिए बच्चन के घर गया तो जया बच्चन ने बहुत सी ऐसी बातें कहीं जो रानी और उनके परिवार को अस्वीकार्य थीं और उन्हें वो बातें बहुत बुरी लगी थीं. इतना ही नहीं जया का रवैया भी रानी के परिवार को पसंद नहीं आया था.

खत्म हो गया ये रिश्ता

हालांकि लोगों को लगा था कि अभिषेक और रानी के बीच रिश्ते ठीक रहेंगे क्योंकि उन दोनों के बीच चीजें ठीक थीं, लेकिन शादी में ना बुलाकर अभिषेक ने इस रिश्ते को हमेशा के लिए बंद कर दिया.