बिना शैम्पू के बाल कैसे धोएं? जानिए अपने बालों को साफ़ और चमकदार बनाने के लिए 5 नैचुरल तरीके

बाल धोना हमारी रोजर्मरा की जिंदगी का हिस्सा है, हालांकि हम बालों को धोने के लिए शैंपू का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन शायद आपको जानकर हैरानी हो कि हम कुछ नैचुरल तरीकों से भी बालों को धुल सकतो हैं.

Updated Date:May 9, 2025 11:20 AM IST

By Shweta Bajpai Edited By Shweta Bajpai

Advertisement

How to wash hair without shampoo: बाल धोना हर किसी की जिंदगी का आम हिस्सा है. हालांकि सबसे बाल धोने का तरीका अलग होता है बस. महिलाएं सप्ताह में 3-4 दिन अपने बाल धोती हैं तो वहीं पुरुषों की बात करें तो वे हर दिन बाल धोते हैं. हालांकि बाल धोने के लिए ज्यादातर लोग शैंपू का इस्तेमाल करते हैं. पहले के समय में महिलाएं साबुन या अन्य चीजों से बाल धो लिया करती थीं. आजकल बालों से जुड़ी समस्याएं बढ़ गई हैं, इसके पीछे शैंपू में मौजूद कई तरह के केमिकल हो सकते हैं, जो बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

Advertising
Advertising

इससे बाल झड़ने की समस्या भी बढ़ जाती है. इतना ही नहीं, शैंपू काफी महंगे भी होते हैं. जो रोजाना बाल धोने पर आपकी जेब पर भारी पड़ सकते हैं. हालांकि, आप बिना शैंपू का इस्तेमाल किए घर में मौजूद प्राकृतिक चीजों से भी अपने बाल धो सकते हैं.

  • एलोवेरा-

एलोवेरा को वैसे तो स्किन और बालों के लिए अच्छा माना जाता है, लेकिन ये बाल धोने के लिए भी एक बेहतरीन घरेलू उपाय है. आप अपने बालों को एलोवेरा से धो सकते हैं. इसके लिए एलोवेरा जेल लें. इसे अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं. एक घंटे बाद सिर को पानी से साफ कर लें. एलोवेरा में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो बालों को नमी प्रदान करते हैं. एलोवेरा बालों को मुलायम, मुलायम और चमकदार भी बनाता है. आप हफ्ते में 2-3 बार एलोवेरा से अपने बाल धो सकते हैं. इससे डैंड्रफ और बेजान बालों से भी छुटकारा मिलेगा.

Also Read

More Hindi-news News

  • नारियल का दूध-

अगर आपके बाल रूखे हैं, तो आप नारियल के दूध से अपने बाल धो सकते हैं. नारियल का दूध घर पर आसानी से बनाया जा सकता है. नारियल का दूध बालों को नमी देता है. यह बालों को पोषण देता है और उन्हें मजबूत बनाता है. एक कटोरी में नारियल का दूध लें और इसे बालों में लगाएं. एक घंटे बाद बालों को पानी से साफ कर लें. बेहतर नतीजों के लिए हफ्ते में दो बार नारियल के दूध से अपने बाल धोएं.

Advertisement
  • बेसन-

अगर आप अपने बालों को शैम्पू से धोना नहीं चाहते हैं, तो बेसन एक बेहतरीन घरेलू उपाय साबित हो सकता है. बेसन बालों को अच्छी तरह से साफ करने में मदद करता है. बेसन सिर्फ त्वचा के लिए ही नहीं बल्कि बालों के लिए भी फायदेमंद होता है. आप हर सुबह बेसन से अपने बाल धो सकते हैं. इसके लिए बेसन का घोल लें. इसे बालों और स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं. आधे घंटे बाद बालों को पानी से साफ कर लें. इससे बालों पर जमी गंदगी और तेल निकल जाएगा. बाल मुलायम और चमकदार भी दिखने लगेंगे.

  • दही-

आप अपने बाल धोने के लिए दही का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एक कटोरी दही लें. इसे बालों और स्कैल्प पर लगाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें फिर बालों को पानी से साफ कर लें. दही बालों को नमी प्रदान करता है और बालों से जुड़ी सभी समस्याओं को भी दूर करता है. दही स्कैल्प को स्वस्थ रखने में भी मदद करता है. दही डैंड्रफ और बेजान बालों से छुटकारा दिलाता है. आप हफ्ते में 2-3 बार दही से अपने बाल धो सकते हैं.

  • आंवला पाउडर-

आंवला पाउडर बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. यह बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करता है. अगर आप रोजाना अपने बालों में आंवला पाउडर लगाते हैं, तो इससे आपके बाल मजबूत होंगे. आंवला पाउडर बालों को स्वस्थ बनाता है और बालों को झड़ने से रोकता है. इसके लिए एक कटोरी में 2-3 बड़े चम्मच आंवला पाउडर लें. इसमें पानी या गुलाब जल मिलाएं. अब इस पेस्ट को बालों पर लगाएं और आधे घंटे बाद धो लें. इससे बाल मुलायम भी होंगे। बालों पर जमी गंदगी भी दूर होगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date:May 9, 2025 11:20 AM IST

Updated Date:May 9, 2025 11:20 AM IST