Advertisement

बालकनी में एल्युमिनियम फॉयल क्यों रख रहे हैं लोग? जानें क्या है ये कमाल का 'टोटका'!

Aluminium Foil In Balcony Of the House: सोशल मीडिया पर आए दिन अलग-अलग तरह के टोटके वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक टोटका वायरल हो रहा है, दिसमें लोग घर की बालकनी में एल्युमिनियम फॉयल लगा रहे हैं. आइए जानते हैं आसा करने से क्या होता है.

By Shweta Bajpai | Updated: May 9, 2025 2:00 PM IST

टोटका हो रहा है वायरल-

सोशल मीडिया पर आए दिन अलग-अलग तरह के टोटके वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक टोटका वायरल हो रहा है, दिसमें लोग घर की बालकनी में एल्युमिनियम फॉयल लगा रहे हैं

लग सकती है ज्यादा गर्मी-

हालांकि गर्मियों में ऐसा करने से ज्यादा गर्मी बढ़ सकती है, ऐसे में इसके पीछे का कारण कई लोगों को समझ नहीं आ रहा है

कबूतर के लिए हो रहा है ये काम-

दरअसरल गर्मी के मौसम में कबूतर खाना और पानी की तलाश में घरों में आ जाते हैं. गर्मी में अक्सर आप अपनी बालकनी या खिड़कियों पर कबूतर को बैठे देखते होंगे

कबूतरों से मिलता है छुटकारा -

बालकनी में एल्युमिनियम फॉयल रखने का मुख्य कारण पक्षियों को दूर रखना है, खासकर कबूतरों से छुटकारा दिलाने में यह नुस्खा बेहद कारगर होता है

कबूतरों को डराती है एल्युमीनियम फॉयल-

एल्युमीनियम फॉयल चमकदार होता है और जब हवा चलती है तो यह हिलता है और रोशनी को परावर्तित करता है. ये चमक और अचानक होने वाली हरकत कबूतरों को डराती है, जिससे वे बालकनी से दूर रहते हैं

कोई साइंटिफिक साक्ष्य नहीं-

हालांकि, साइंटिफिक तौर पर ऐसा कुछ अभी तक साबित नहीं हो पाया है, कि एल्युमिनियम फॉयल कबूतर को भगाने में मदद करता है