Advertisement

भारतीय सेना की वर्दी में क्यों छाए रहते हैं "हरे, भूरे और ऑलिव रंग"? जानें इंडियन आर्मी के ड्रेस कोड के दिलचस्प किस्से!

Indian Army Dress Code: भारतीय सेना की वर्दी पर आपको हरा, भूरा और ऑलिव रंग भर भरकर देखने को मिलेगा. उनकी वर्दी में इन रंगों का इस्तेमाल करने का खास मकसद होता है. क्या आप इसके पीछे का खास कारण जानते हैं?

By Archi Tiwari | Updated: May 9, 2025 1:54 PM IST

भारतीय सेना की वर्दी

भारतीय सेना की वर्दी पर आपको हरा, भूरा, और ऑलिव रंग भर-भरकर मिलेगा. लेकिन वर्दी डिजाइन करते समय इन खास रंगों का डालने का विशेष कारण होता है. इसके अलावा आपने देखा होगा कि हर तरह की सेवा वर्दी बाकी सेना की टुकड़ियों से अलग होती है. आज हम जानेंगे कि ऐसा क्यों होता है?

कम्बैट ड्रेस या ऑलिव ग्रीन ड्रेस

हरे और भूरे रंग के मिक्स पैर्टन वाली वर्दी को युद्ध या ट्रेनिंग के दौरान पहना जाता है. वहीं सर्विस वाली वर्दी, जिसे हम Ceremonial Dress के नाम से भी जानते हैं, उन्हे औपचारिक कार्यक्रमों, गणतंत्र दिवस परेड और पुरुस्कार समारोह के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

मैस ड्रेस और पीटी ड्रेस

मैस ड्रेस तब पहनते हैं जब सेना के अधिकारी या जवान किसी औपचारिक डिनर, पार्टी या फॉर्मल इवेंट में शामिल होते हैं. वहीं पीटी ड्रेस यानी फिजिकल ट्रेनिंग ड्रेस तब पहनते हैं जब दौड़, एक्सरसाइज या खेल कूद के समय हो. इसमें हल्के कपड़े की टी-शर्ट और शॉर्ट्स या ट्रैक सूट होते हैं ताकि सैनिक आराम से भाग सकें और कसरत कर सकें.

हाई एल्टीट्यूड ड्रेस

इस ड्रेस को बहुत ज्यादा ठंडे इलाकों में, जैसे सियाचिन ग्लेशियर या ऊंचे पहाड़ों पर ड्यूटी करते समय पहना जाता है. इसमें मोटे, बहुत गर्म रखने वाले जैकेट, पैंट, बूट्स, ग्लव्स और हैट्स होते हैं. ये स्पेशल मटेरियल से बने होते हैं जो ठंडी हवाओं और बर्फीले तूफानों से रक्षा करते हैं.

डेजर्ट ड्रेस

इस ड्रेस को रेगिस्तानी इलाकों में ड्यूटी के समय, जैसे राजस्थान के बॉर्डर एरिया में पहना जाता है. यह हल्के भूरे या बालू रंग की यूनिफॉर्म होती है ताकि सैनिक रेत और सूखे माहौल में छिपे रह सकें. कपड़े हल्के और गर्मी से बचाने वाले होते हैं. इस ड्रेस का मकसद होता है कि गर्म रेगिस्तानी इलाके में सैनिकों को घुलमिलाकर दुश्मन से बच सकें और हीट स्ट्रोक से सुरक्षा मिल सके.

जंगल यूनिफॉर्म

इन ड्रेसों को घने जंगलों या हरियाली वाले इलाकों में ऑपरेशन करते समय पहना जाता है. इन ड्रेसों को ज्यादातक स्पेशल कमांडो पहनते हैं. यह हरे और भूरे रंगों के मिक्स पैटर्न (कैमुफ्लाज प्रिंट) वाली वर्दी होती है. इसका पैटर्न ऐसा इसलिए होता है ताकि पेड़-पौधों वाले इलाके में सैनिक का रंग आसपास में मिल जाए ताकि दुश्मन आसानी से न देख सके.

Disclaimer:

ये आर्टिकल पब्लिक डोमेन में मौजूद जानकारियों पर आधारित है.