गुरु की वाणी

Sadhguru

जग्गी वासुदेव ‘सद्गुरु’

ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जगदीश वासुदेव को आध्यात्मिकता और जन कल्याण के क्षेत्र में विशेष स्थान प्राप्त है. सद्गुरु ने मानवाधिकार, व्यापारिक मूल्य, सामाजिक व पर्यावरणीय मुद्दे जैसे- रैली फॉर रिवर्स, कावेरी कॉलिंग और जर्नी टू सेव सॉयल इत्यादि का नेतृत्व भी किया है. अध्यात्म और जन कल्याण के क्षेत्र में उनके इस योगदान के लिए वर्ष 2017 में उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. सद्गुरु योग, आध्यात्मिकता और पर्यावरण संरक्षण का प्रचार-प्रसार न केवल देश में, बल्कि विदेशों में भी बड़े स्तर पर करते हैं. साथ ही सद्गुरु द्वारा दिए गए ज्ञान को कई युवाओं द्वारा सुना और पढ़ा जाता है.

Updated: October 13, 2023 12:31 PM IST

वेब स्टोरीऔर देखें