
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Bhai Dooj 2024 Date and Shubh Muhurat: हिंदू धर्म में भाई दूज पर विशेष महत्व है. इस दिन को यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है. यह पर्व प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन मनाया जाता है. बता दें कि आज यानी 3 नवंबर 2024, रविवार के दिन भाई दूज पर्व मनाया जा रहा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भाई दूज के दिन पूजा पाठ और दान पुण्य करने से विशेष लाभ मिलता है. इस दिन बहने अपने भाई को तिलक आशीर्वाद देती है. आइए जानते हैं, भाई दूज पूजा मुहूर्त और स्तोत्र.
वैदिक पंचांग के अनुसार, कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि का समापन आज रात्रि 10:10 मिनट पर होगा. बता दें कि भाई दूज पूजा दोपहर में की जाती है और पूजा मुहूर्त दोपहर 01:10 से दोपहर 03:32 के बीच रहेगा. वहीं आज के दिन सौभाग्य योग का निर्माण हो रहा है जो सुबह 11:40 तक रहेगा और दान-पुण्य के लिए अभिजीत मुहूर्त को बहुत ही उत्तम माना जाता है, जो सुबह 11:40 से दोपहर 12:26 के बीच रहेगा.
ऋषिपुत्र उवाच
त्वं धाता च विधाता च श्राद्धे चैव हि दृश्यसे .
पितृणां परमो देवः चतुष्पाद नमोऽस्तु ते ..
कालज्ञश्च कृतज्ञश्च सत्यवादी दृढव्रतः .
प्रेतनाथ महाभाग धर्मराज नमोऽस्तु ते ..
कर्ता कारयिता चैव भूतभव्यभवत् प्रभो .
पावको मोहनश्चैव संक्षेपो विस्तरस्तथा .
दंडपाणे विरुपाक्ष पाशहस्त नमोऽस्तु ते ..
आदित्यसदृशाकार सर्वजीवहर प्रभो .
कृष्णवर्ण दुराधर्ष तैलरुप नमोऽस्तु ते ..
मार्तण्ड सदृश श्रीमान् मार्तण्डसम तेजसा .
हव्यकव्यवहः त्वं हि प्रभविष्णो नमोऽस्तु ते ..
पापहन्ता व्रती श्राद्धी नित्ययुक्तो महातपाः .
एकदृग् बहुदृग् भूत्वा काल मृत्यो नमोऽस्तु ते ..
क्वचित् दण्डी क्वचित् मुंडी क्वचित् कालो दुरासदः .
क्वचित् बालः क्वचित् वृद्धः क्वचित् रौद्र नमोऽस्तु ते ..
त्वया विराजितो लोकः शासता धर्महेतुना .
प्रत्यक्षं दृश्यते देव त्वद्विना न च सिद्धयति ..
देवानां परमं दैवं तपसां परमं तपः .
जपानां परमं जप्यं त्वत्तः चान्यो न दृश्यते ..
ऋषयो वा तथा क्रुद्धा हतबन्धु सुहृज्जनाः .
पतिव्रतास्तु या नार्यो दुःखिताः तपसि स्थिताः .
नत्वा शक्ता इह स्थानात् पातनाय कदाचन ..
तस्मात् त्वं सर्वदेवेषु एको धर्मभृतां वरः .
कृतज्ञः सत्यवादी च सर्वभूतहिते रतः ..
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्था पर आधारित हैं. India.Com इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.