Numerology Girls Having This Mulank Are Considered To Be Very Lucky Will Get Immense Success In Their Career
भाग्यशाली होती हैं इस मूलांक की लड़कियां, जीवन में हासिल करती हैं बेशुमार सफलता
ज्योतिष शास्त्र हिन्दू धर्म में कई भागों में विभाजित है. जिनमें से एक महत्वपूर्ण भाग अंक शास्त्र है. ये अंक कुछ और नहीं इंसान के जन्म की तारीख होती है. ये सभी अंक 9 ग्रहों में से किसी एक ग्रह से जुड़े हुए होते हैं. मूलांक 1-9 अंकों तक होते हैं. जिनमें से सभी की अपनी अलग खासियत होती है.
अंक शास्त्र के अनुसार कुछ खास मूलांक में जिन भी लड़कियों का जन्म होता है वो बचपन से ही मेहनती होते हैं और काफी भागयशाली होती हैं.
People are also watching
2/6
धन की देवी होती है ये लड़कियां
अंक शास्त्र अनुसार इस मूलांक की लड़कियों पर विद्या की देवी मां सरस्वती और धन की देवी मां लक्ष्मी दोनों की कृपा रहती है. जिसकी वजह से ये करियर में बहुत मुकाम हासिल करती हैं.
3/6
मूलांक 3
जिन लड़कियों का जन्म 3, 12, 21 और 30 की तारीख को होता है उनका मूलांक 3 होता है. इस मूलांक की लड़कियां बेहद भाग्यशाली मानी जाती हैं.ये समाज में खूब नाम कमाती हैं. इनके पास धन-दौलत किसी चीज की कोई कमी नहीं रहती.
4/6
बुद्धिमान और मेहनती
मूलांक 3 वाली लड़कियां बेहद बुद्धिमान और मेहनती होती हैं. जिस वजह से करियर में बहुत आगे जाती हैं. ये एक बार जिस काम को करने की ठान लेती हैं उसमें सफलता पाकर ही दम लेती हैं.
5/6
जीवन में जल्द हासिल करती हैं सफलता
इनकी किस्मत काफी ऊंची होती है. यही वजह है कि इन्हें इनकी मेहनत का फल जल्द ही मिलता है. इन लड़कियों के जीवन में सुख सुविधाओं की कोई कमी नहीं होती. ये एक बार जिस काम को करने की सोच लेती हैं उसे पूरा करके ही दम लेती हैं.
6/6
हर परिस्थिति में डटकर खड़ी रहती हैं
मूलांक 3 की लड़कियां जिद्दी और जुनूनी होती हैं. जीवन में आने वाली चुनौतियों से घबराते नहीं हैं बल्कि डटकर सामना करते हुए सफलता प्राप्त करती हैं. इस मूलांक की महिलाएं साहसी, संघर्षशील और कष्टों से हार न मानने वाले होती हैं.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.