
क्यों परशुराम को मां की हत्या करनी पड़ीं
परशुराम जी के पिता का नामऋषि जमदग्नि था और उनकी माता रेणुका थीं. एक बार उनके जीवन में ऐसा मौका आया कि पिता की आज्ञा से उस मां की हत्या करनी पड़ीं, जो उनके लिए बहुत प्रिय थीं.परशुराम ने अपनी मां की हत्या क्यों की. ये घटना भी हैरान करने वाली है. हालांकि उन्होंने अपने मन से ऐसा बिल्कुल नहीं किया था. इसकी वजह इस तरह थी. हालांकि जब परशुराम ने मां की हत्या कर दी तो उनके पिता समेत हर कोई हैरान रह गया था.