चैन से सोना चाहते हैं तो नोट कर लें बेडरूम से जुड़े ये वास्तु नियम

10 Apr, 2025

Shivendra Rai

बेडरूम का खराब वास्तु शास्त्र आपके जीवन में कई नकारात्मक प्रभाव छोड़ सकता है.

वास्तु के अनुसार, बेडरूम घर के दक्षिण या पश्चिम दिशा में होना चाहिए.

बेडरूम बिस्तर का मुख यानी सोते समय आपका सिर पूर्व या दक्षिण दिशा में होना चाहिए.

बेडरूम में अलमारी को दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें, ताकि वह उत्तर या पूर्व में खुले.

बेडरूम में दक्षिण-पूर्व, दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में दर्पण न रखें.

बेडरूम में चाकू, कैंची या अन्य धारदार चीजें नहीं रखनी चाहिए.

सुकून भरी नींद पाने के लिए बेडरूम को गुलाबी, हल्का नीला या हल्के हरे रंग से कलर करवाना चाहिए.

वास्तु के अनुसार आपका बेड किसी बीम के नीचे नहीं होना चाहिए.

बिस्तर के सिरहाने या फिर नीचे जूते-चप्पल, झाड़ू, कूड़ेदान नहीं रखना चाहिए. (सभी तस्वीरें एआई की मदद से बनाई गई हैं.)

Thanks For Reading!

Next: विराट से लेकर रणबीर तक, जानें क्यों कान में पहनी जाती है बाली

Find Out More