इन चीजों का सुबह-सुबह दिखना नहीं माना जाता शुभ
27 Apr, 2025
Shivendra Rai
कुछ चीजें ऐसी भी हैं, जिन्हें सुबह उठते ही देखना शुभ नहीं माना जाता
वास्तु और ज्योतिष में बताया गया है कि इससे दिन भर की ऊर्जा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
सुबह उठते ही बंद घड़ी सामने नहीं पड़नी चाहिए.
बंद घड़ी ऊर्जा के प्रवाह को रोकती है, इसलिए ऐसी घड़े घर में न रखें.
सुबह उठते ही पहली नजर झाड़ू या कूड़ेदान पर नहीं पड़नी चाहिए.
इसीलिए झाड़ू या कूड़ेदान बेडरूम में नहीं रखना चाहिए.
रात के जूठे बर्तन ऐसी जगह नहीं रखना चाहिए जहां सुबह सीधे पहली नजर पड़े.
कोशिश करें कि रात को ही बर्तन साफ कर लिए जाएं.
सुबह नींद खुलते ही आइना भी नहीं देखना चाहिए. बेडरूम में ठीक सामने आइना नहीं लगाना चाहिए.
(सभी तस्वीरें एआई की मदद से बनाई गई हैं. सभी जानकारियां मान्यताओं पर आधारित हैं.)
Thanks For Reading!
Next: घर में कहां कौन सा सामान नहीं रखना चाहिए?
Find Out More