Vastu Tips: घर में इस जगह खड़ा होना और बैठना होता है अशुभ, रूठ जाते हैं देवता
02 May, 2025
Shivendra Rai
वास्तु के नियम न मानना जीवन में नकारात्मक असर भी डाल सकता है.
वास्तु शास्त्र में घर में कुछ खास जगह बैठना या खड़ा होना सही नहीं माना जाता.
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के दरवाजे में चौखट जरूर होना चाहिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार चौखट में भगवान का वास होता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की चौखट पर खड़ा नहीं होना चाहिए.
घर में घुसते समय चौखट पर पैर रखकर नहीं जाना चाहिए. इससे देवता नाराज होते हैं.
घर की चौखट पर बैठना भी नहीं चाहिए, न ही यहां बैठकर खाना चाहिए.
ये नियम लगातार न मानने पर जीवन गरीबी और आर्थिक तंगी के बीच बिताना पड़ सकता है. (सभी जानकारियां ज्योतिष की मान्यताओं पर आधारित हैं.)
Thanks For Reading!
Next: इन चीजों का सुबह-सुबह दिखना नहीं माना जाता शुभ
Find Out More