
निधिवन में छिपे हैं कई रहस्य
पूरे ब्रज क्षेत्र में हर एक जगह भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का साक्ष्य देती है. उन्हीं मे से एक है वृंदावन का निधिवन. जहां हर रोज हजारों की संख्या में भक्त आते हैं. मान्यता है कि इस वन में आज भी श्रीकृष्ण की छवि का अहसास होता है. राधा कृष्ण आज भी यहां विहार करने आते हैं.