बच्चे के मुंह से लार क्यों गिरती रहती है? इसका वैज्ञानिक कारण सुनकर उड़ जाएंगे होश

बच्चे के मुंह से लार टपकना आम बात है. मगर क्या आपने कभी सोचा है कि बाकी लोगों के मुकाबले सिर्फ बच्चों के मुंह से ही इतनी लार क्यों टपकती है?

Published: February 23, 2025 12:44 PM IST

By Archi Tiwari

reason behind of baby drooling why baby produce too much saliva in mouth in hindi
reason behind of baby drooling why baby produce too much saliva in mouth in hindi

बच्चे के मुंह से लार का गिरना एक आम बात है, लेकिन कभी-कभी यह माता-पिता के लिए चिंता का विषय बन जाता है. मगर क्या आपने कभी सोचा है कि बच्चों के मुंह से इतनी लार क्यों निकलती है? इसका वैज्ञानिक कारण जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

लार आने का महत्व

लार हमारे पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है. इसके उत्पादन से हमारा मुंह का खाना सॉफ्ट और चिकना बनता है, जिससे खाने को शरीर में निगलने के लिए आसानी होती है. लार में एंजाइम भी होते हैं जो कार्बोहाइड्रेट को तोड़ना शुरू करते हैं. इसके अलावा, लार मुंह को साफ रखने और दांतों को सड़न से बचाने में मदद करता है.

बच्चों के मुंह से लार निकलने की वजह

नवजात शिशुओं के मुंह से आपने इतना ज्यादा लार बनते और बाहर निकलते हुए नहीं देखा होगा. मगर वही बच्चे जब थोड़े बड़े होने लगते हैं, वे किसी पानी की तरह लार को बाहर की तरफ फेंकते हैं. इसके पीछे कई कारण होते हैं. आइए जानते हैं-

  • दांत निकलना: जब बच्चों के मुंह में दांतों का विकास शुरू हो जाता है, तब उसके मसूड़ों में जलन महसूस होना शुरू हो जाती है. इस जलन को शांत के लिए मुंह में लार आती है.
  • मुंह का विकास: शिशुओं के मुंह अभी भी विकसित हो रहे हैं, और वे लार को निगलने में उतने कुशल नहीं होते हैं जितने कि बड़े लोग होते हैं.
  • पाचन तंत्र का विकास: कई बार शिशुओं का पाचन तंत्र भी अभी भी विकसित हो रहा होता है. लार भोजन को पचाने में मदद करती है, इसलिए उनके शरीर को इसकी अधिक आवश्यकता होती है.

कब चिंता करनी चाहिए?

ज्यादातर मामलों में, बच्चों के मुंह से लार का गिरना सामान्य है. हालांकि, कुछ मामलों में, यह चिंताजनक विषय हो सकता है. यदि आपका बच्चा बहुत अधिक लार गिरा रहा है, या यदि उसे अन्य लक्षण हैं, जैसे कि बुखार, खांसी या सांस लेने में कठिनाई, तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

ध्यान रखने वाली बातें

कुछ बच्चों में लार ग्रंथियां कुछ ज्यादा सक्रिय हो जाती है, जिससे अधिक लार बनती है. इसके अलावा कुछ संक्रमण, जैसे कि टॉन्सिलिटिस या गले में खराश, लार उत्पादन को बढ़ा सकते हैं. यह भी ज्यादा लार बनने का कारण हो सकता है. कुछ हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि कुछ न्यूरोलॉजिकल स्थितियां, जैसे कि सेरेब्रल पाल्सी, लार को निगलने में कठिनाई पैदा कर सकती हैं.

नोट: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. इसे केवल सुझाव के तौर पर लें. इस तरह की किसी भी जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. (Photo Credit- Printerest)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Health की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.