
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Prayagraj: देश में इन दिनों शादियों की सीजन है, कहीं न कहीं से आपको भी शादी की पार्टी का न्योता तो जरूर मिला होगा. शादियों में दूल्हा-दुल्हन को देखने और आशीर्वाद के लिए परिवार और रिश्तेदारों का तांता लगा रहता है, जो खाना खाकर अपने घर को चले जाते हैं. हालांकि शादी के बाद नए नवेले जोड़े की लाइफ में क्या हो रहा है, इसे किसी को फर्क नहीं पड़ता. आज हम आपको एक ऐसे हैरान करने वाले मामले के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. क्या आपने कभी सुना है कि कोई दुल्हन शादी के अगले दिन ही मां बन गई और एक बच्चे को जन्म दे दिया.
ये अजीबो-गरीब मामला उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के के करछना तहसील क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है, जहां शादी के अगले ही दिन दुल्हन ने बच्चे को जन्म दिया. इस घटना से दूल्हे और उसके परिवार में हड़कंप मच गया. दूल्हे ने साफ तौर पर कह दिया कि यह बच्चा उसका नहीं है और उसने दुल्हन को अपनाने से इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों परिवारों के बीच विवाद शुरू हो गया. 24 फरवरी को जसरा गांव से एक युवक की बारात आई थी. शादी धूमधाम से हुई, दूल्हा-दुल्हन ने वरमाला डाली और देर रात तक समारोह चलता रहा.
अगले दिन 25 फरवरी को दुल्हन की विदाई हुई और ससुराल में खुशी का माहौल था. रिश्तेदार और पड़ोसी नई नवेली दुल्हन को देखने पहुंचे, मुंह दिखाई का कार्यक्रम भी हुआ. 26 फरवरी की सुबह जब सबकुछ सामान्य चल रहा था, तभी दुल्हन को पेट में तेज दर्द होने लगा. घरवाले घबरा गए और उसे करछना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच की, तो पता चला कि दुल्हन नौ महीने की गर्भवती है और उसकी डिलीवरी का समय आ गया है. यह सुनते ही ससुराल वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई.
देर रात अस्पताल में दुल्हन ने एक बेटे को जन्म दिया. जैसे ही यह खबर ससुराल पक्ष को मिली, हंगामा मच गया. दूल्हे ने तुरंत लड़की के परिवार को बुलाया और पंचायत बैठा दी. उसने साफ कह दिया कि यह बच्चा उसका नहीं है, इसलिए वह न तो बच्चे को अपनाएगा और न ही दुल्हन को स्वीकार करेगा. इस मामले में लड़की के परिवार का कहना है कि मई 2024 में उनकी बेटी की शादी तय हुई थी, जिसके बाद से लड़का और लड़की मिलते थे. वहीं, दूल्हे ने कहा कि शादी तो अक्टूबर में तय हुई थी, लेकिन लड़की ने उसे कभी इस बारे में कुछ नहीं बताया. उसने डीएनए टेस्ट की मांग करते हुए कहा कि वह इस शादी को स्वीकार नहीं करेगा.