
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
MP Appala Naidu: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू की ओर से ज्यादा बच्चे पैदा करने की सलाह के बाद अब पार्टी के सांसद कलिसेट्टी अप्पाला नायडू ने बड़ा ऐलान किया है. विजयनगरम से लोकसभा सांसद अप्पाला नायडू ने कहा कि जो महिलाएं तीसरा बच्चा पैदा करेंगी, उन्हें 50,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा. इतना ही नहीं, अगर बच्चा लड़का हुआ तो महिला को एक गाय भी गिफ्ट में मिलेगी. सांसद ने साफ किया कि ये रकम उनकी सैलरी से दी जाएगी. ये घोषणा शनिवार को विजयनगरम के राजीव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हुई एक सभा में की गई.
सांसद का ये ऑफर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. टीडीपी नेता और कार्यकर्ता इसे अपने अकाउंट्स पर शेयर कर रहे हैं. पार्टी के मुताबिक, महिलाएं इस कदम को क्रांतिकारी बता रही हैं. खुद मुख्यमंत्री नायडू ने भी सांसद की इस पहल की तारीफ की है. दरअसल, चंद्रबाबू नायडू पिछले कुछ समय से दक्षिण भारत में घटती आबादी को लेकर चिंता जता रहे हैं. मार्च में दिल्ली दौरे के दौरान उन्होंने कहा था कि दक्षिण भारत की आबादी बूढ़ी होती जा रही है, जबकि उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में युवा आबादी ज्यादा है. उनका मानना है कि अब जनसंख्या नियंत्रण की जगह लंबे वक्त के लिए डेमोग्राफिक मैनेजमेंट की जरूरत है.
उन्होंने कहा, ‘पहले मैं परिवार नियोजन की बात करता था, लेकिन अब मैं जनसंख्या बढ़ाने की सोच रहा हूं. भारत के पास डेमोग्राफिक डिविडेंड का सबसे बड़ा फायदा है. अगर हम इसे सही से मैनेज करें तो भारत और भारतीयों का भविष्य शानदार होगा.’ इसी कड़ी में शनिवार को नायडू ने एक और बड़ा ऐलान किया. प्राकासम जिले के मार्कापुर में महिला दिवस के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अब राज्य की सभी महिला कर्मचारियों को हर बच्चे के जन्म पर मैटरनिटी लीव मिलेगी, चाहे उनके कितने भी बच्चे हों. पहले ये सुविधा सिर्फ दो बच्चों तक सीमित थी.
नायडू ने ‘X’ पर लिखा, ‘अब मैटरनिटी लीव की कोई लिमिट नहीं होगी. हमारा मकसद परिवारों को बढ़ावा देना, आबादी का संतुलन बनाना और महिलाओं को काम और जिंदगी में बैलेंस बनाने में मदद करना है. हम महिलाओं को सशक्त करने और आंध्र प्रदेश के भविष्य को मजबूत करने के लिए वचनबद्ध हैं.’ सांसद और मुख्यमंत्री के इन ऐलानों से राज्य में नई बहस छिड़ गई है. लोग इसे जनसंख्या बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम मान रहे हैं, वहीं कुछ इसे पुरानी सोच की वापसी भी बता रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें