
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Can A Mother With Tuberculosis Breastfeed The Baby: टीबी एक गंभीर कॉन्टेजियस बीमारी है, जो हवा के जरिए फैलती है, जब किसी को फेफड़ों की टीबी होती है, तो उसके खांसने, छींकने या बात करने से बैक्टीरिया हवा में फैल सकते हैं और दूसरों को इन्फेक्टेड कर सकते हैं. ऐसे में अक्सर ये सवाल उठता है कि क्या टीबी से ग्रसित मां बच्चे को स्तनपान करा सकती है? आइए इसका जवाब डॉ. आस्था दयाल ( डायरेक्टर – आब्सटेट्रिक्स और गायनेकोलॉजी , सीके बिरला हॉस्पिटल गुरुग्राम) से जानते हैं.
डॉ. आस्था दयाल ने बताया कि अगर मां को फेफड़ों की एक्टिव टीबी है और उसका इलाज शुरू नहीं हुआ है, तो बच्चे को इन्फेक्शन का खतरा हो सकता है. इसलिए ऐसी स्थिति में हम आमतौर पर कुछ दिनों के लिए मां को बच्चे से अलग रहने की सलाह देते हैं, लेकिन अगर मां का इलाज शुरू हो गया है और वह दवाएं ले रही है, तो वह डॉक्टर की सलाह से स्तनपान जारी रख सकती है.
टीबी का इन्फेक्शन स्तन के दूध से नहीं फैलता है. अगर मां का इलाज चल रहा है और वह प्रॉपर दवाएं ले रही है, तो शिशु को स्तनपान कराने में कोई खतरा नहीं होता, लेकिन अगर मां को अभी इलाज शुरू नहीं हुआ है या उसे फेफड़ों की एक्टिव टीबी है, तो बच्चे को इन्फेक्शन से बचाने के लिए कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए.
प्रिवेंशन –
टीबी से इन्फेक्टेड मां इलाज शुरू होने के बाद डॉक्टर की सलाह से स्तनपान जारी रख सकती है, क्योंकि यह इन्फेक्शन स्तन के दूध से नहीं फैलता, लेकिन शिशु को सुरक्षित रखने के लिए सावधानियां बरतना बहुत जरूरी है. इसलिए अगर किसी मां को टीबी हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और सही इलाज करवाएं.