आप चाहे हाल ही में मां बनी हों या बनने वाली हों, हर वक्त आपके दिमाग में अपने बच्चे से जुड़ा ख्याल आता होगा! बच्चे की सेहत और खानपान के अलावा नई माएं अपने बच्चे के नाम को लेकर भी काफी एक्साइटिड रहती हैं। हर पेरेंट्स चाहते हैं कि वो अपने बच्चे का नाम सबसे अलग और यूनिक रखें। "मेरे बच्चे का नाम क्या होगा?" ये एक ऐसा सवाल है जिस पर नए पेरेंट्स घंटो बातचीत करते हैं। वैसे आजकल नाम ढूंढने के लिए विकल्पों की कमी नहीं है लेकिन फिर भी ढेर सारे नामों में से कोई एक नाम चुनना कहीं न कहीं चुनौती बन ही जाता है। आपकी इस समस्या को दूर करने के लिए हम अपने खास सेक्शन "बच्चों के नाम" में बेबी के लिंग और धर्म के आधार पर आपको बहुत खास और मिनिंगफुल नाम बताते हैं। तो यूनिक नामों की लिस्ट जानने के लिए हमारे इस सेक्शन का रुख जरूर करें।