How Much Will Be The Electricity Bill If You Run 1 5 Ton Ac All Night Ac Power Consumption Calculator
1.5 टन AC पूरी रात चलाने पर कितना आएगा बिजली का बिल? जानिए
AC Electricity Consumption: इस साल भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. गर्मियों से निजात दिलाने में एसी बेहद कारगर होता है. ये महंगा होता है और इसे चलाने का खर्च भी ज्यादा होता है.
देश के कई राज्यों में चिलचिलाती गर्मी शुरू हो चुकी है. दिल्ली एनसीआर में पारा 40 के पार पहुंच चुका है. ऐसे में अब एसी के बिना घर में रहना मुश्किल हो जाएगा.
People are also watching
2/12
आमतौर पर ज्यादातर लोग 1.5 टन वाला एसी लगाते हैं. हालांकि आपका कमरा कितना बड़ा है उस हिसाब से एसी लगवाना चाहिए. एसी के साथ लोगों को बिल की टेंशन भी होती है.
3/12
हम आपको यहां 1.5 टन एसी के 3 स्टार और 5 स्टार वाले वर्जन को आधार बनाकर बिल की गणना करेंगे. ताकि ठीक-ठाक अनुमान लगा सके.
4/12
कोई भी एयर कंडीशनर को चलाने में कितना बिल बढ़ेगा यह उसके पॉवर कंजम्पशन पर डिपेंड करता है.
5/12
अगर आप 5 स्टार रेटिंग वाला 1.5 टन का स्प्लिट AC लगवाना चाहते हैं, तो यह तकरीबन 840 वाट (0.8kWh) बिजली प्रति घंटे के हिसाब से खपत करता है.
6/12
अगर आप दिन में करीब 8 घंटे एसी का इस्तेमाल करते हैं तो इस हिसाब से आपका ऐसी एक दिन में 6.4 यूनिट बिजली की खपत करेगा.
7/12
अगर आपके यहां बिजली की दर 7.50 रुपये प्रति यूनिट है तो इस हिसाब से एक दिन में 48 रुपये और एक महीने में लगभग 1500 रुपये का बिल आएगा.
8/12
वहीं 3 स्टार रेटिंग वाला 1.5 टन का एसी 1104 वाट (1.10 kWh) बिजली की खपत एक घंटे में करता है.
9/12
अगर आप इसे 8 घंटे चलाते हैं तो एक दिन में 9 यूनिट बिजली की खपत होगी.
10/12
इस हिसाब से एक दिन में 67.5 रुपये और एक महीने में 2,000 रुपये का बिल आएगा.
11/12
आपको एसी खरीदने से पहले बजट और उसकी एनर्जी रेटिंग का भी ध्यान रखना चाहिए.
12/12
एसी को समय-समय पर सर्विस कराना पड़ेगा, नहीं तो एसी के कंप्रेसर पर ज्यादा लोड पड़ेगा और वह खराब भी हो सकता है. साथ ही पुराने या बिना सर्विस वाले एसी से बिल भी ज्यादा आएगा.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.