Whatsapp New Scam Downloading Just One Photo On Whatsapp Can Hack Your Phone And Lead To Financial Fraud
Whatsapp पर आया स्कैम का नया तरीका, इमेज डाउनलोड करते ही खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट! जानिए क्या है बचाव का तरीका?
Whatsapp New Scam: इन दिनों Whatsapp के जरिए ठगी के वारदात बढ़ते ही जा रहे हैं. इस स्टोरी में आज हम स्कैमर्स के ठगी करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं, एक नए तरीके के बारे में बता रहे हैं
स्कैमर्स Whatsapp के ज़रिए ठगी करने के लिए नए-नए तरीके अपनाते हैं. इन दिनों एक नया ठगी का तरीका सुर्खियों में है. आज हम आपको इसी के बारे में बता रहे हैं.
People are also watching
2/7
ठगी का नया तरीका
Whatsapp पर इस ठगी के नए तरीके में स्कैमर्स आपको एक अनजान नंबर से एक फोटो आएगी, जैसे ही आप इस फोटो का डाउनलोड करते हैं वैसे ही आपका अकाउंट का खाली हो सकता है.
3/7
फोटो के जरिए ठगी
ऐसे ही एक मामला जबलपुर के एक व्यक्ति के साथ हुआ है, उस व्यक्ति को किसी अनजान नंबर से Whatsapp पर एक इमेज आता है वो जैसे ही उस इमेज को डाउनलोड करता है वैसे ही उसका मोबाइल हैक कर लिया जाता है और स्कैमर्स उसके अकांउट में मौजूद लाखों रुपये उड़ा ले जाते हैं.
4/7
अनजान नंबर
ऐसे में आपको चाहिए की किसी भी अनजान नंबर से आए फोटो और मीडिया फाइल को डाउनलोड ना करें और ना ही किसी लिंक पर क्लिक करें. तो आइए जानते हैं की ठग इस ठगी को कैसे अंजाम देते हैं.
5/7
स्पाय ऐप
जब किसी फोटो या PDF में स्टेगनोग्राफी के ज़रिए छुपी हुई फाइल भेजी जाती है, तो उसके ज़रिए आपके फोन में स्पाय ऐप या रिमोट कंट्रोल ऐप इंस्टॉल हो सकता है.
6/7
ठगी का शिकार
ऐसे ऐप्स आपके फोन का सारा डेटा, नोटिफिकेशन से लेकर OTP तक, स्कैमर्स को भेज सकते हैं, जिसके जरिए स्कैमर्स आपको ठगी का शिकार बना सकते हैं.
7/7
स्टेगनोग्राफी
स्टेगनोग्राफी एक तरीका है जिसमें कोई छुपी हुई जानकारी जैसे मैसेज, ऐप या फाइल को किसी फोटो, वीडियो या PDF के अंदर छिपाकर भेजा जाता है.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.