
10X10 के कमरे के लिए एसी
10 Tips To Buy AC: गर्मी के मौसम में अगर आप भी AC लेने का सोच रहे हैं और अपने कमरे के साइज़ और एसी के टन को लेकर थोड़ा कन्फ्यूज़ हैं तो यहां दिए गए टिप्स फॉलो कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले ये तय करें कि किस कमरे के साइज़ में एसी लगाना है. जिससे आप समझ पाएंगे कि कितने टन का एसी आपके कमरे के लिए ठीक रहेगा. आमतौर पर, इस आकार के कमरे के लिए 0.75 टन से 1 टन का AC पर्याप्त होता है.