इन दिनों ChatGPT से इमेज बनाने का ट्रेंड काफी बढ़ गया है, आजकल हर कोई अपने तस्वीर का Ghibli और कार्टून वर्जन सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. लेकिन इंटरनेट पर हड़कप तब मच गया जब ChatGPT फर्जी का आधार और पैन कार्ड बना दिया.
People are also watching
2/8
डॉक्यूमेंट
जहां ये कुछ लोगों का बेहद पसंद आ रहा है वहीं इन डॉक्यूमेंट का गलत इस्तेमाल ठगों का द्वारा किए जाने का लोगों को डर भी सता रहा है
3/8
AI का इस्तेमाल करके फर्जी आधार और पैन कार्ड
हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई यूजर्स ने AI का इस्तेमाल करके फर्जी आधार और पैन कार्ड की तस्वीरें शेयर की हैं. इन कार्ड्स में तस्वीरें और अन्य डिटेल्स सामान्य तौर पर सही दिखती हैं.
4/8
कैसे पहचाने?
इस स्टोरी में हम आपरो बता रहे हैं की कैसे आप असली और नकली कार्ड्स का पहचान करेंगे. तो आइए जानते इसके बारे में.
5/8
असली आधार कार्ड और पैन
असली आधार कार्ड और पैन जो फोटो लगी होती है, वह पासपोर्ट साइज की होती है. यदि AI से बना आधार कार्ड देखें तो उसमें फोटो के साइज में अंतर हो सकता है. इसके अलावा, फर्जी आधार कार्ड पर तस्वीरें अलग भी दिख सकती है.
6/8
डिजाइन और फॉंट में अंतर
असली और फर्जी आधार और पैन कार्ड के डिजाइन और फॉंट में कुछ अंतर हो सकता है. अगर आप ध्यान से देखें तो दोनों के टाइपोग्राफी में मामूली अंतर हो सकते हैं, खासकर हिंदी और अंग्रेजी के फॉंट्स में.
7/8
QR कोड
असली आधार कार्ड पर एक QR कोड होता है, जिसे स्कैन करके इसको चेक कर सकते हैं. अगर QR कोड स्कैन करने पर कोई जानकारी सामने नहीं आती है तो हो सकता है आधार नकली हो.
8/8
UIDAI
अगर आपको लगता है कि आपका आधार कार्ड किसी ने फर्जी तरीके से बना लिया है, तो तुरंत UIDAI या उससे संबधित सरकारी वेबसाइट पर जाकर इसे रिपोर्ट करें.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.