सर्दियों में रूम हीटर चलाने के बाद भी कम आएगा बिजली का बिल, जानें कैसे?

14 Jan, 2025

Renu Yadav

ठंड के मौसम में रूम हीटर के सामने राहत मिलती है. लेकिन ध्यान रखें कि जरूरत के हिसाब से ही हीटर चलाएं.

लगातार हीटर चलाने की वजह से भी बिजली का बिल ज्यादा आता है. ऐसे में कोशिश करें कि बीच-बीच में थोड़ी देर के लिए हीटर को बंद कर दें.

नया रूम हीटर खरीद रहे हैं तो 5 स्टार रेटिंग वाला ही हीटर खरीदें. यह बिजली की खपत को कम करने में मदद करता है.

आजकल बाजार में हीटर स्मार्ट थर्मोस्टेट के साथ आते हैं. जिनका उपयोग कर तापमान को ऑटोमेटिकली कंट्रोल किया जा सकता है.

हीटर चलाते समय कमरे की खिड़कियां व दरवाजे बंद कर दें. ताकि रूम जल्दी गर्म हो जाए और फिर हीटर को बंद कर दें.

हीटर को समय-समय पर साफ करते रहें. साथ ही हीटर ऐसा चुनें जिसमें ऑटो कट फीचर हो.

अगर हो सके तो सोलर पैनल लगवाएं. जिससे बिजली के बिल की कम से कम खपत होगी.

Thanks For Reading!

Next: गैस या इलेक्ट्रिक गीजर, कौन सा है बेहतर? खरीदने से पहले जान लें

Find Out More