इस Missed Call Scam से रहिए सावधान, ठगों ने अपनाया नया तरीका
15 Jan, 2025
Shivendra Rai
ठगों ने लोगों को चूना लगाने का एक नया पैंतरा खोजा है. इससे सावधान रहना जरूरी.
लोगों को इंटरनेशनल नंबर से मिस्ड कॉल आती है और कॉल बैक करने पर पैसे कटने लगते हैं.
मिस्ड कॉल पर कॉल बैक करने पर प्रीमियर सर्विस के नाम पर पैसा कटता है जिसका चार्ज काफी ज्यादा होता है.
इससे बचने के लिए इंटरनेशनल इनकमिंग ब्लॉक कर सकते हैं. या फिर आनजाने नंबर पर कॉल बैक न करें.
ऐसे नंबर देश में बैठे हुए जालसाज ही ऑपरेट करते हैं. कॉल बैक करने पर आपका कितना पैसा कटेगा इसकी कोई लिमिट नहीं है.
कॉल बैक करते ही साइबर ठग कई तरह की स्कीम्स की जानकारी देने लगते हैं.
आप चाहें तो ऐसे नंबर को ब्लॉक करके रिपोर्ट भी कर सकते हैं.
कई बार Missed Call Scam के जरिए फिशिंग भी हो सकती है.
इसके अलावा एसएमएस में आए किसी अनजान लिंक पर क्लिक भी नही करना चाहिए. (सभी तस्वीरें एआई से बनाई गई हैं.)
Thanks For Reading!
Next: सर्दियों में रूम हीटर चलाने के बाद भी कम आएगा बिजली का बिल, जानें कैसे?
Find Out More