क्या भारत में यूज किया जा सकता है DeepSeek AI?
30 Jan, 2025
Rishabh Kumar
इन दिनों चीन के DeepSeek AI चैटबॉट की चर्चा हर तरफ हो रही है.
ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल उठ रहा हैं कि क्या भारत में DeepSeek AI का यूज किया जा सकता है कि नहीं.
अगर आपके मन में भी अगर यहीं सवाल उठ रहा है तो इसका जवाब हां. इस चाइनीज AI चैटबॉट का इस्तेमाल भारत में भी कर सकते हैं.
DeepSeek AI को आप प्ले स्टोर और ऐप स्टोर दोनों जगह से डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके अलावा आप इसके वेब वर्जन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
DeepSeek AI को यूज करने के लिए आपको अपने गूगल अकाउंट से रजिस्ट्रेशन करना होगा.
जिसके बाद आप DeepSeek AI के चैटबॉट का यूज कर पाएंगे.हालांकि DeepSeek AI भारत में रजिस्ट्रेशन को लिमिटेड कर दिया.
कंपनी का कहना है कि DeepSeek की सर्विस पर बड़े पैमाने पर मैलिशियस अटैक हो रहा जिसके कारण ये कदम उठाया गया है.
Thanks For Reading!
Next: QWERTY क्यों होता है कीबोर्ड का फॉर्मेट? वजह जानकर चौंक जाएंगे
Find Out More