आपने क्या सोचा? स्क्रीन पर खुद हो जाएगा टाइप, Meta ला रही जबरदस्त टेक्नॉलजी

12 Feb, 2025

Rishabh Kumar

अब तक हम केवल की- बोर्ड से या फिर अपनी आवाज की मदद से टाइपिंग करते थे.

मेटा अब एक एडंवास टेक्नोलॉजी लेकर आ रही है. इसकी मदद से आप जो सोचेंगे वो स्क्रिन पर खुद टाइप होने लगेगा.

2017 में कंपनी यह आइडिया लेकर आई थी, जिसमें ब्रेन रीडिंग कैप के बारे में बताया गया था.

मेटा की इस नई टेक्नोलॉजी को ब्रेन टाइपिंग सिस्टम कहा जा रहा है, इस सिस्टम में AI और न्यूरो साइंस का इस्तेमाल किया गया है.

मेटा की ये नई टेक्नोलॉजी हमारे दिमाग की एक्टिविटी को ट्रैक करता है और ये अंदाजा लगाता है कि हम कौन-सी key दबाना चाहते हैं.

मेटा की ये नई टेक्नॉलजी काफी महंगी होगी और इस इस्तेमाल करने के लिए एक बड़े लैब की जरूरत होगी.

मेटा की इस टेक्नॉलजी में स्पेशल ब्रेन स्कैनर का यूज किया गया है और इस मशीन का नाम मैग्नेटोएन्सेफैलोग्राफी (MEG) है.

Thanks For Reading!

Next: क्या भारत में यूज किया जा सकता है DeepSeek AI?

Find Out More