JIO ने लॉन्च किया सबसे सस्ता फोन, आराम से कर सकेंगे UPI पेमेंट

10 Mar, 2025

Azhar Naim

आज के वक्त में स्मार्टफोन होना बहुत जरूरी हो गया है.

स्मार्टफोन की ज्यादा कीमतों के कारण कई लोग फोन नहीं ले पाते हैं, लेकिन मार्केट में सबसे सस्ता फोन आ गया है.

भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की कंपनी एक ऐसा फोन लाई है जो, सबसे सस्ता होने के साथ -साथ UPI जैसी सुविधा का लाभ भी देती है.

इस फोन का नाम Jio Bharat K1 Karbonn है.

इस फोन में 1000 mAh की बैटरी दी गई है, साथ ही फोन के रियर में डिजिटल कैमरा भी दिया गया है.

शायद आपको जानकर हैरानी हो लेकिन, यह फोन 23 लैंग्वेज को सपोर्ट करता है.

मनोरंजन पसदं करने वालों के लिए, इस फोन में Jiocinema ऐप भी दिया गया है.

जियो की तरफ से इस फोन के लिए बड़ा सस्ता रिचार्ज प्लान रखा गया है. जोकि सिर्फ 123 रुपए का है.

इस रिचार्ज प्लान में हर रोज 0.5GB डेटा, फ्री कॉलिंग और 300 SMS मिलेगा.

यह फोन सिर्फ ₹699 की कीमत में Amazon पर उपलब्ध है. ( Images: JIO/ X)

Thanks For Reading!

Next: घर के किसी भी कोने में रखें ये AC, टांगने की भी जरूरत नहीं

Find Out More