कौन-सा AC खरीदना रहेगा फायदेमंद? 3 या 5 स्टार 

12 Mar, 2025

Gaurav Barar

गर्मियों का सीजन आ गया है. ऐसे में कई लोग नया AC खरीदने की प्लानिंग कर रहे होंगे.

नया AC खरीदते वक्त कई लोगों का सवाल होता है कि उन्हें 3 या 5 स्टार, कौन-सा मॉडल लेना चाहिए. 

5 स्टार AC यूज करने में कम बिजली खाता है, लेकिन क्या ये वाकई 3 स्टार AC के मुकाबले किफायती पड़ता है?

3 स्टार AC के मुकाबले 5 स्टार AC करीब 8-10 हजार रुपये महंगा होता है.

एक AC की औसत उम्र 10 साल मानी जाती है.

आप पूरे दिन में AC को 8 से 10 घंटे ही इस्तेमाल करते हैं, वो भी साल के चार महीने.

3 स्टार और 5 स्टार AC के बिजली खर्च में 500 से 1000 रुपये तक का अंतर हो सकता है.

ऐसे में अगर आप 10 साल तक 3 स्टार AC को इस्तेमाल करेंगे, तो लगभग 8 से 10 हजार रुपये ज्यादा बिल आएगा.

5 स्टार AC में आपकी 8 से 10 हजार की बचत होगी, लेकिन इतने पैसे तो आपने इसे खरीदने में पहले ही खर्च कर दिए हैं.

अगर आप साल में 8 महीने और दिन में 8 घंटे से ज्यादा AC इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए 5 स्टार AC फायदेमंद है.

Thanks For Reading!

Next: JIO ने लॉन्च किया सबसे सस्ता फोन, आराम से कर सकेंगे UPI पेमेंट

Find Out More