iPhone 15 Pro की कीमत हुई धड़ाम, खरीदने वालों की लग गई लाइन
22 Mar, 2025
Rishabh Kumar
iPhone की दीवानगी लोगों में दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है.
लोग इंतजार करते हैं कब iPhone के दाम गिरे और वो उसे खरीद लें.
इन दिनों iPhone 15 Pro के दाम अचानक से धड़ाम हो गए है.
इससे इसे खरीदने वालों की होड़ लगी गई है.
croma की वेबसाइट के अनुसार इस समय Apple iPhone 15 Pro के 512 जीबी वैरीयंट वाले फोन पर लगभग 23 फीसदी का ऑफ चल रहा है.
जिससे ये फोन आपको लगभग ₹1,07,994 रुपये में मिल जाएंगे. मार्केट में इसका प्राइस लगभग 1,39,900 के मिलते हैं.
वहीं Apple iPhone 15 Pro के 1 टीबी वाले वैरीयंट पर 20 फीसदी का छूट मिल रहा है. ऐसे में ये फोन आपको केवल ₹1,27,994 का मिल जाएगा, वहीं इसकी मार्केट वैल्यू ₹1,59,900 के करीब है.
Thanks For Reading!
Next: कौन-सा AC खरीदना रहेगा फायदेमंद? 3 या 5 स्टार