कितनी होती है AC की लाइफ? जानिए कब चेंज करने की जरूरत
27 Mar, 2025
Gaurav Barar
आजकल पड़ रही भीषण गर्मी की शुरुआत के साथ एसी की याद आती है.
इस भीषण गर्मी में बिना एसी के रहना बेहद मुश्किल है.
कुछ नया एसी लेने की सोच रहे होंगे और कुछ पुराने से काम चलाएंगे.
आपको बताते हैं कि एक एसी की लाइफ कितनी होती है.
आमतौर पर एक स्प्लिट या विंडो एसी की उम्र 10 से 15 साल होती है.
हालांकि अगर एसी की नियमित सर्विसिंग और सफाई की जाए तो इसकी कार्यक्षमता लंबे समय तक बनी रहती है.
एसी का कंप्रेसर सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. अगर यह खराब हो जाए तो एसी बदलना बेहतर होता है.
अगर कूलिंग कम हो रही है और बार-बार गैस रिफिल करानी पड़ रही है तो नया एसी खरीदने पर विचार करना चाहिए.
पुराना एसी ज्यादा बिजली खर्च करता है जबकि नए इन्वर्टर एसी ऊर्जा की बचत करते हैं.
पुराने एसी में R-22 रेफ्रिजरेंट होता है जो पर्यावरण के लिए हानिकारक है जबकि नए एसी इको-फ्रेंडली रेफ्रिजरेंट के साथ आते हैं.
अगर मरम्मत का खर्च एसी की कीमत का 40-50% हो चुका है तो नया एसी लेना ज्यादा किफायती रहेगा.
Thanks For Reading!
Next: iPhone 15 Pro की कीमत हुई धड़ाम, खरीदने वालों की लग गई लाइन
Find Out More