साल में इतनी बार कराएं AC की सर्विस, कम आएगा बिल!

31 Mar, 2025

Gargi Santosh

एयर कंडीशनर (AC) की सर्विसिंग उसके काम करने के तरीके और लाइफ को बढ़ाता है.

अब सवाल उठता है कि AC की सर्विस साल में कितनी बार करानी चाहिए? चलिए जानते हैं.

गर्मी शुरू होने से पहले (मार्च-अप्रैल) AC की सर्विस जरूर कराएं, ताकि वह बेहतर काम करे.

गर्मी खत्म होने के बाद (सितंबर-अक्टूबर) एक और सर्विस कराना जरूरी है ताकि धूल और मलबा हट जाए.

अगर AC ज्यादा इस्तेमाल होता है तो साल में कम से कम तीन बार सर्विसिंग करानी चाहिए.

सीजन के बीच में एक बार सर्विस करवाना अच्छा रहेगा ताकि AC बिना रुकावट के चलता रहे.

हर तीन महीने में AC के फिल्टर को साफ करें ताकि ठंडी हवा सही से मिले.

समय-समय पर धूल और मलबा हटाने से AC की कूलिंग क्षमता और लाइफ दोनों बढ़ती हैं.

रेगुलर मेंटेनेंस से AC की बिजली की खपत भी कम होती है और बड़े खर्चे से बचा जा सकता है.

Thanks For Reading!

Next: कितनी होती है AC की लाइफ? जानिए कब चेंज करने की जरूरत

Find Out More