Instagram की तरह अब WhatsApp पर भी देख सकते हैं रील्स, जानें कैसे?

03 Apr, 2025

Renu Yadav

आजकल लोग एंटरटेनमेंट के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम पर अपना अधिक समय बिताते हैं. जिसमें ज्यादातर समय रील्स देखने में जाता है.

वहीं अब WhatsApp ने भी अपने यूजर्स के एंटरटेनमेंट का ध्यान रखते हुए रील्स की सुविधा उपलब्ध करा दी है.

WhatsApp पर रील्स देखने के लिए सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp ओपन करें.

वहां स्क्रीन पर आपको मेटा आइकन नजर आएगा. जिसकी प्लेसमेंट एंड्राइड और आईफोन में थोड़ी अलग हो सकती है.

मेटा आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको एक नया पेज व यूजर इंटरफेस दिखेगा.

यहां आपको रील्स देखने के लिए प्रॉम्प्ट देना होगा, जैसे कि Show me reels. जिसके बाद आपके सामने रील्स के विकल्प खुल जाएंगे.

बता दें कि आप अपनी पसंद के हिसाब से मेटा पर अलग—अलग टॉपिक के लिए अलग—अलग कमांड देकर रील्स देख सकते हैं.

Thanks For Reading!

Next: साल में इतनी बार कराएं AC की सर्विस, कम आएगा बिल!

Find Out More