घर में AC लगवाने से पहले जरूर कर लें ये काम, नहीं तो पड़ेगा पछताना
08 Apr, 2025
Gaurav Barar
भीषण गर्मी शुरू हो चुकी है, ऐसे में बिना एसी के गुजारा मुश्किल होगा.
अगर, आप भी अपने घर में पहली बार एसी लगाने की सोच रहे हैं तो आपको कई चीजों का ध्यान रखना होगा.
एसी लगवाने से पहले कुछ जरूरी चीजों को चेक करना होता है, नहीं तो आपके ऊपर कार्रवाई भी की जा सकती है.
AC चलाने के लिए घर में हाई वोल्टेज वाली वायरिंग का होना जरूरी है.
ऐसा नहीं होने पर वायरिंग गर्म हो सकती है और घर में शॉट सर्किट होकर आग भी लग सकती है.
ऐसे में एसी लगवाने से पहले आपको घर में हाई वोल्टेज वाली पावर लाइन की वायरिंग करवानी पड़ सकती है.
इसके अलावा आपके पास कम से कम 2KW का कनेक्शन होना जरूरी है,
नहीं तो बिजली विभाग की तरफ से कार्रवाई की जा सकती है और आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है.
कमरे की साइज का भी ध्यान रखना होगा. बड़ा कमरा है तो ज्यादा टन का एसी लगवाना चाहिए.
जिस कमरे में एसी लगा रहे हैं अगर वहां विंडो एसी लगाने की जगह नहीं है तो आपको स्प्लिट एसी खरीदना पड़ सकता है.
आपको एसी खरीदने से पहले बजट और उसकी एनर्जी रेटिंग का भी ध्यान रखना चाहिए.
एसी को समय-समय पर सर्विस कराना पड़ेगा, नहीं तो एसी के कंप्रेसर पर ज्यादा लोड पड़ेगा और वह खराब भी हो सकता है.
Thanks For Reading!
Next: Instagram की तरह अब WhatsApp पर भी देख सकते हैं रील्स, जानें कैसे?
Find Out More