मोबाइल चार्जर असली है या नकली? इस तरह करें पहचान

08 Apr, 2025

Gaurav Barar

स्मार्टफोन आज के समय में सबसे जरूरी गैजेट बन चुका है.

किसी भी स्मार्टफोन के लिए उसका चार्जर सबसे अहम पार्ट होता है.

लेकिन अगर आप गलत चार्जर से चार्ज करते हैं तो इससे आपका फोन ब्लास्ट तक हो सकता है.

स्मार्टफोन की लाइफ ज्यादा रहे इसके लिए बेहद जरूरी है कि फोन को हमेशा ओरिजनल चार्जर से ही चार्ज किया जाए.

अगर आप नया चार्जर खरीद रहे हैं तो आप बेहद आसानी से असली नकली चार्जर की पहचान कर सकते हैं.

आपको पहले अपने फोन में भारतीय सरकार की तरफ से जारी BIS App को इंस्टाल कर लेना चाहिए.

यह सरकारी ऐप आसानी से असली-नकली चार्जर का खुलासा कर देगा.

इंस्टालेशन के बाद ऐप को ओपन करके Verify R no. under CRS के ऑप्शन को सर्च करके इस पर टैप करें.

अब चार्जर की पहचान के लिए ऐप पर दो तरह के ऑप्शन दिए जाएंगे.

आप प्रोडक्ट के रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर प्रोडक्ट क्यूआर कोड स्कैन करके चार्जर की डिटेल जान सकते हैं. 

रजिस्ट्रेशन नंबर फिल करते ही आपको कैटेगरी, चार्जर किस देश में बना है, BIS नंबर और उसके मॉडल नंबर की डिटेल मिल जाएगी.

अगर आप नया चार्जर खरीद रहे हैं तो बता दें कि किसी भी चार्जर के बॉक्स में प्रोडक्ट नंबर और क्यूआर कोड दोनों ही दिए जाते हैं.

अगर आपने चार्जर को खरीदा उसके बाक्स में प्रोडक्ट नंबर या फिर क्यूआर कोड नहीं दिया गया है तो आप समझ जाइए कि वह नकली है.

Thanks For Reading!

Next: घर में AC लगवाने से पहले जरूर कर लें ये काम, नहीं तो पड़ेगा पछताना

Find Out More