क्या सॉकेट में खाली चार्जर लगाने से बिजली खर्च होती है? हैरान कर देगा जवाब

17 Apr, 2025

Azhar Naim

मोबाइल फोन आज हर इंसान की जरूरत बन चुकी है.

ऑफिस से लेकर कोई भी दूसरा काम हो, सब अब मोबाइल की मदद से हो जाता है.

आमतौर पर फोन चार्ज करते समय चार्जर औसतन 5 से 20 वॉट तक बिजली खर्च करता है, जो फोन और चार्जर की क्षमता पर निर्भर करता है.

हालांकि, अक्सर लोग मोबाइल चार्ज करने के बाद चार्जर को सॉकेट में लगा रहने देते हैं.

क्या आपने कभी सोचा है कि अगर चार्जर सॉकेट में लगा हो लेकिन फोन न हो, तो बिजली खर्च होती है?

चार्जर सॉकेट में लगते ही बिजली सप्लाई लेना शुरू कर देता है, भले ही आपने फोन कनेक्ट न किया हो.

ऐसे चार्जर "वॉम्पायर डिवाइसेज" कहलाते हैं, जो बिना काम के भी थोड़ी-थोड़ी बिजली खींचते रहते हैं.

ऐसे में जब चार्जर प्लग में लगा रहता है, तो वह आमतौर पर 0.1 से 0.5 वॉट तक बिजली खपत करता है.

ये मात्रा कम लग सकती है, लेकिन हर दिन से जोड़कर देखें तो यह बढ़ जाती है.

कुछ स्मार्ट चार्जर बिजली का उपयोग तभी करते हैं जब डिवाइस जुड़ा हो, लेकिन सामान्य चार्जर में यह फीचर नहीं होता.

इतना ही नहीं, सॉकिट में खाली चार्जर लगाने से उसकी लाइफ धीरे-धीरे कम होने लगती है, इससे फोन की बैटरी पर असर पड़ सकता है.

तो बेहतर यही है कि चार्जिंग के बाद आप प्लग से चार्जर निकाल लें, ताकि बिजली और पैसा दोनों बचें.(Image: Pexels)

Thanks For Reading!

Next: मोबाइल चार्जर असली है या नकली? इस तरह करें पहचान

Find Out More